Toyota Urban Cruiser Hyryder से धाकड़ कुछ मिल जाए तो मिलेगी पार्टी! लेकिन कीमत

hyryder

10.86 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली इस कार को आप जानते ही होंगे, इसका नाम Toyota Urban Cruiser Hyryder है। टॉप मॉडल 19.99 लाख रुपये की कीमत हाइब्रिड इंजन के हिसाब से सही मानी जा सकती है। E, S, G और V वैरिएंट्स के साथ कार की कीमत बदल सकती है, इसकी पूरी जानकारी के लिए शोरूम विजिट कर सकते हैं। बेहतर माइलेज की चाह रखने वाले कस्टमर्स के लिए CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है। CNG फ्यूल का विकल्प Toyota Urban Cruiser Hyryder S AT NeoDrive और G E में है।

की फीचर्स

Toyota Urban Cruiser Hyryder में दिए जा रहे फीचर्स एडवांस होने के साथ स्मार्ट भी हैं, इसमें

  • AWD
  • EV mode
  • Ambient lighting
  • Panoramic sunroof
  • Ventilated front seats
  • Head-up display
  • Wireless charging pad
  • 9-inch touchscreen infotainment system
  • 6-airbags
  • 360-degree parking assist camera
  • TPMS
  • Hill-hold assist
  • Auto-dimming IRVM और
  • ISOFIX child-seat anchorage points जैसी खूबियां मिलती हैं।

अन्य फीचर्स में स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, ब्लैक रूफ, डुअल-टोन अलॉय व्हील, ग्लॉस-ब्लैक ग्रिल, हनीकॉम्ब एयर डैम, कंट्रास्ट रंग की फ्रंट स्किड प्लेट और सी-आकार के एलईडी टेल लैंप मिल जाते हैं। बात कलर्स की करें तो यह कार सात सिंगल-टोन और चार डुअल-टोन कलर्स का विकल्प लेकर आ रही है। जिसमें स्पोर्टिंग रेड, स्पीडी ब्लू, एंटिसिंग सिल्वर, कैफे व्हाइट, गेमिंग ग्रे, केव ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Triumph Tiger 900: एडवेंचर के शौकीनों के लिए लॉन्च हुआ ट्राइंफ का नया टाइगर!

मजबूत-हाइब्रिड सेल्फ-चार्जिंग इलेक्ट्रिक इंजन 1.5-लीटर 91bhp/122Nm की पावर और टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता लेकर आ रहा है। इलेक्ट्रिक मोटर 79bhp/141Nm की क्षमता के साथ उपलब्ध है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें पांच-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प मिल जाता है। सेफ्टी में

  • Side Impact Beams
  • Adjustable Seats
  • Engine Immobilizer
  • Rear Camera
  • Tyre Pressure Monitor
  • Rear Seat Belts
  • Seat Belt Warning
  • Door Ajar Warning
  • Vehicle Stability Control System
  • Speed Alert
  • ISOFIX Child Seat Mounts
  • Head-Up Display
  • Crash Sensor
  • Engine Check Warning
  • EBD
  • Hill Assist और
  • 360 View Camera का सपोर्ट ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए खास है।

धाकड़ परफॉरमेंस वाली कार खरीदने की सोच रहे कस्टमर्स के लिए ये एक शानदार विकल्प हो सकती है। कंपनी का कहना है की वो कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुछ अन्य अपडेट्स भी लेकर आने वाले हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।