कातिलाना अदाओं से घायल करके शोरूम लौटी Hyundai i20, किसी ने नहीं बताया ये वाला…

hyundai-i20

हैचबैक बॉडी पर आने वाली छोटी गाड़ियों की लिस्ट में एक नाम Hyundai i20 का भी आता है, ये कार समय के साथ और भी बेहतर होती जा रही है। आज हम आपको इसके कुछ ऐसे फीचर्स बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद ही किसी ने बताया होगा। ऑटो मार्केट में Hyundai i20 को काफी पसंद किया गया है और ये कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। चलिए जानते हैं इस कार में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को।

Hyundai i20 स्पेसिफिकेशन

Hyundai i20 में मिलने वाला इंजन अपनी परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है, इसे 998cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ 1.0 l Turbo GDi petrol प्लेटफार्म पर डिज़ाइन किया गया है, जोकि 1500-4000rpm पर 172Nm का टॉर्क और 6000rpm पर 118.41bhp की पावर जेनेरेट करता है। कार की परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने के लिए ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 7 Speed DCT गियर बॉक्स दिए जाते हैं।

Hyundai i20 फीचर्स

Hyundai i20 के फीचर्स को कफी हदतक एडवांस बनाने की कोशिश हुई है, इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), हीटर (Heater), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front), पावर स्टीयरिंग (Power Steering), एयर क्वालिटी कंट्रोल (Air Quality Control), रिमोट ट्रंक ओपनर (Remote Trunk Opener), रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल (Remote Climate Control), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप (Remote Engine Start/Stop), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट्स (Height Adjustable Front Seat Belts), Rear AC Vents, Cruise Control, पार्किंग सेंसर (Parking Sensors), Find My Car location, नेविगेशन सिस्टम (Navigation System), वॉइस कंट्रोल (Voice Control) और कीलेस एंट्री (KeyLess Entry) जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई ये खतरनाक स्पोर्टस कार, 3 सेकेंड में 100km

Hyundai i20 डायमेंशन

Hyundai i20 में 2580mm लंबा व्हील बेस मिलता है, जबकि कार की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई 3995mm, 1775mm और 1505mm है। 5 सीटर इस कार में 311 लीटर का बूटस्पेस मिल जाता है।

Hyundai i20 कीमत

Hyundai i20 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये है, ये कार के टॉप मॉडल के साथ 11.88 लाख रुपये तक जाती है। कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी नजदीकी हुंडई शोरूम से मिल जाएगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।