Tata-Maruti को टक्कर देने आ रही Honda की इलेक्ट्रिक कारें, अब तो खैर नहीं!

Honda Planning to Launch SUV E-Cars India

होंडा मोटर कंपनी (Honda Motor Company) भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बेताब है। जिसका सबसे अच्छा तरीका कंपनी ने नई एसयूवी (SUV) कार लॉन्चिंग को ही चुना है। यह बात होंडा मोटर कंपनी ने हाल ही में बिजनेस ग्रोथ की प्लानिंग के तौर पर कही है। वर्तमान में होंडा के पोर्टफोलियो में Amaze, City और मिड-साइज़ एसयूवी Elevate हैं। इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में होंडा भारत में अपनी 35 फीसदी तक बिक्री बढ़ाने में कामयाब रही है।

बिक्री बढ़ाने के लिए Honda की नजर एसयूवी पर है

एक प्रतिष्ठित भारतीय मीडिया आउटलेट के साथ साक्षात्कार में, होंडा के अध्यक्ष और सीईओ तोशियो कुवाहरा ने भारत में अपने व्यवसाय की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने 2030 तक पांच नई कारें लॉन्च करने की घोषणा की है। जिनमें से एक एलिवेट इलेक्ट्रिक है।

ये भी पढ़े- Honda BR-V Electric के आगे Tesla के मालिक ने टेका माथा! बोले आपसे आगे कोई…

इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग को लेकर कुवाहरा ने कहा कि होंडा का प्राथमिक फोकस बैटरी से चलने वाले वाहनों पर है। उन्होंने पुष्टि की कि उनका पहला आल इलेक्ट्रिक मॉडल अगले तीन वर्षों के भीतर लॉन्च हो जाएगा। साथ ही होंडा ने 2040 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है।

होंडा इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ गठजोड़ करने को भी तैयार है। पिछले साल, होंडा ने बाजार में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लाने के लिए General Motors (GM) के साथ हाथ मिलाया था। लेकिन अब दोनों कंपनियां अलग हो गई हैं।

Latest Post-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।