होंडा ने इंडियन मार्केट में हाल ही में Honda Elevate एसयूवी को उतारा था और अब इसकी कीमतों का खुलासा होना भी बाकी है। होंडा इसकी कीमतों का खुलासा कल यानी 4 सितबंर को कर सकती है। आप भी अगर होंडा एलिवेट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इसके बारे में डिटेल बताने जा रहे हैं।
Honda Elevate लुक और डिजाइन
दरअसल Honda Elevate की स्टाइलिंग की बात करें तो यह होंडा की लेटेस्ट डिजाइन फिलॉसफी पर बेस्ड है। इसमें बड़े रेक्टैंगुलर ग्रिल, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च के साथ क्लीन लाइन्स और एक अपराइट फ्रंट फेसिया मिलता है। वहीं इस कार में आपको एक आकर्षक एलईडी हेडलैम्प्स ऊपर और एल-आकार की LED टेल लाइट्स मिल जाती हैं। इसके अलावा यह डुअल-टोन अलॉय व्हील्स पर चलती है। ये खूबियां कार के पार्टी आपका आकर्षण बढ़ाने वाली हैं।
Honda Elevate इंटीरियर
होंडा एलिवेट बेज अपहोल्स्ट्री के साथ डुअल-टोन इंटीरियर के साथ आता है। होंडा ने एक बार फिर डैशबोर्ड के लिए एक साफ डिजाइन का विकल्प चुना है। ग्राहकों को इसमें सेंटर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। एलिवेट को पावर देने के लिए इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 119 बीएचपी @ 6,600 rpm और 145 nm @ 4,300 आरपीएम जेनरेट करती है। साथ ही इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी के साथ जोड़ा गया है।
कंपनी की मानें तो एलिवेट के प्योर-इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम जारी है और 3 साल के समय के भीतर इसके शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि होंडा एलिवेट की ऊंचाई 1,650 मिमी लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,650 मिमी का है। इसके साथ ही इसमें 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है। वहीं बूट स्पेस के मामले में ये गाड़ी काफ़ी बेहतर है। इसमें ग्राहकों को 458 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी