Hyundai Creta Update: हुंडई मोटर कंपनी के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है। दरअसल, कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिनी एसयूवी Creta को हुंडई एक बार फिर से अपडेट करने जा रही है। माना जा रहा है कि यह अपडेट मारुति सुजुकी कंपनी की ग्रैंड विटारा और ब्रेजा को देख करके किया जा रहा है। कंपनी के कुछ सूत्रों की माने तो इस नए अपडेट में न सिर्फ गाड़ी का मॉडल बल्कि कि कई सारे नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं।
हालांकि, इस अपडेट को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन फिलहाल तमाम मीडिया रिपोर्टस द्वारा यह बात कही जा रही है। आगे की खबर में हम आपको इसी नई मिनी एसयूवी के अपडेट से संबंधित सभी जानकारियां देने वाले हैं। जिसमें हम आपको इसके इंजन, फीचर्स, माइलेज और कीमत के बारे में बताएंगे।
Hyundai Creta Update की इंजन
खबरों की मानें तो Hyundai Creta Update में 1499 cc की इंजन देखने को मिल सकती है, जो की 3000rpm पर 70 bhp का पावर और 1500rpm पर 160 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम माना जाता है। साथ ही इस मिनी एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन में लॉन्च किया जा सकता है।
Hyundai Creta Update की फीचर्स
रिपोर्ट्स के माध्यम से कहा जा रहा है की Hyundai Creta Update में कुछ एडवांस किस्म के फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी कि इसमें हीटर, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, एक्सेसरी पावर आउटलेट, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, कप होल्डर, फ्रंटपार्किंग सेंसर जैसी तमाम एडवांस फीचर्स दी जा सकती है।
Hyundai Creta Update की माइलेज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मिनी एसयूवी में लगभग 50 लीटर की फ्यूल टैंक दिया जा सकता है। और 1 लीटर पेट्रोल में यह एसयूवी लगभग 15 किलोमीटर तक जा सकती है।
Hyundai Creta Update की प्राइस रेंज
कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी Hyundai Creta Update को कुल 11 वेरिएंट के साथ 7 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। और हर एक वेरिएंट का अलग-अलग प्राइस रेंज हो सकता है। वहीं, कुछ सूत्र बता रहे हैं कि 17 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) इस एसयूवी की शुरुआती कीमत हो सकती है।
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी