Tata Harrier की कीमत सुन Fortuner को आया बुखार, इतना कम कैसे हो सकता है Bro

tata-harrier

तगड़े इंजन के साथ बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत में आने वाली SUV कारों की संख्या काफी कम है, लेकिन अभी जिस कार के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो सभी उम्मीदों पर खरा उतरती है। जी हाँ, यहां हम बात कर रहे हैं स्वेदशी कार निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) की Tata Harrier के बारे में। SUV बॉडी पर आने वाली इस कार में एक से बढ़कर एक खूबियां मौजूद हैं, जो आज की जरूरतों को पूरा करती हैं। आइए एक नजर डालते हैं Tata Harrier में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर।

Tata Harrier स्पेसिफिकेशन

Kryotec 2.0 L Turbocharged इंजन के साथ आने वाली Tata Harrier में 1956cc का डिस्प्लेसमेंट मिलता है। इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 6 स्पीड गियर बॉक्स जोड़े गए हैं। 5 सीटर Harrier में बड़े ही आराम से एक परिवार सफर कर सकता है, सफर को और भी आरामदायक बनाने के लिए 425 लीटर का बूटस्पेस दिया जा रहा है, इससे लगेज रखने में आसानी होगी। दावे के मुताबिक BS VI 2.0 नॉर्म पर आने वाली इस कार में 14.6kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता है।

Tata Harrier स्टीयरिंग/सस्पेंशन

पावर स्टीयरिंग के साथ Tata Harrier के फ्रंट और रियर दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। वहीं फ्रंट में Independent Lower Wishbone McPherson Strut with Coil Spring & Anti Roll Bar और रियर में Semi Independent Twist Blade with Panhard Rod & Coil Spring सस्पेंशन मिलता है।

Tata Harrier डायमेंशन

Tata Harrier की लंबाई 4598mm, ऊंचाई 1786mm और चौड़ाई 1894mm है, इसके अलावा 2741mm लंबा व्हील बेस दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: शोरूम पहुंची 6 स्पीड गियर बॉक्स वाली Maruti Brezza 2023, भीड़ देखकर आया…

Tata Harrier फीचर्स

Tata Harrier में मिलने वाले फीचर्स देखें तो इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), एयर क्वालिटी कंट्रोल (Air Quality Control), लो फ्यूल वार्निंग लाइट्स (Low Fuel Warning Light), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री (Smart Access Card Entry), कीलेस एंट्री (KeyLess Entry) और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button) की सुविधा मिल जाती है।

Tata Harrier कीमत

भारत में Tata Harrier की एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये है, ये टॉप मॉडल के साथ 24.07 लाख रुपये तक जाती है। कीमत की ज्यादा जानकारी नजदीकी शोरूम से मिल सकती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।