तेजी से उभरे एक नए ऑटोमोबाइल सेगमेंट (Electric scooter) को लेकर कस्टमर्स भी सकारात्मक रुख अपना रहे हैं। इसी कड़ी में पिछले महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की हुई बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके हैं और लंबे समय से नंबर एक पर रही OLA इलेक्ट्रिक ने एक बार फिर बाजी मार ली है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल्स में OLA के बाद दूसरा स्थान है TVS मोटर्स का। बड़ी बढ़त लेते हुए OLA ने अप्रैल में 21,882 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद TVS की कुल सेल्स 8,726 यूनिट्स रही। TVS के मुकाबले OLA ने 13,156 यूनिट्स ज्यादा स्कूटर बेचे हैं। इसमें साल दर साल के हिसाब से 72.19% की बढ़त जबकि मासिक आधार पर 2.86% की बढ़त देखने को मिल रही है। 32.92% इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट शेयर के साथ ola ने साल दर साल के हिसाब से 9,174 यूनिट्स और मासिक तौर पर 608 यूनिट्स ज्यादा बिक्री की ग्रोथ दर्ज की है।
दूसरे स्थान पर रही TVS ने साल दर साल के हिसाब से 482.51 फीसदी की बढ़त दर्ज की है, हालांकि मासिक आधार पर इसमें 47.96 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। मार्च 2023 में कंपनी ने 19.54% हिस्सेदारी के साथ कुल 16,768 यूनिट्स की बिक्री की थी, जोकि अप्रैल में गिरकर 8,726 यूनिट्स और 13.12% रह गई है।
लिस्ट में तीसरे स्थान पर है Ampere इलेक्ट्रिक मोटर्स, पिछले महीने इस कंपनी ने कुल 8,318 यूनिट्स की बिक्री की है। ये साल दर साल के हिसाब से 27.19% की बढ़त और मासिक आधार पर 10.88 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है।
ये भी पढ़ें: Platina का नया अवतार देख शो-रूम में लगी भीड़, पुलिस ने…
लिस्ट में शामिल बाकी कंपनियों की बार करें तो 7,746 यूनिट्स के साथ ATHER चौथे स्थान पर है, मासिक आधार पर इसमें 35.86 फीसदी की गिरावट और सालाना आधार पर 216% की बढ़त देखने को मिल रही है। ATHER अपने 450S मॉडल को कम कीमत में लॉन्च करके सेल्स को बूस्ट करने की कोशिश करेगी। ATHER के बाद नंबर है Bajaj Auto का, इस कंपनी ने पिछले महीने अपने chetak electric के कुल 370 यूनिट्स की बिक्री की, इसमें मासिक तौर पर 84.13 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी जा रही है। मार्च महीने में कंपनी ने कुल 2,332 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की थी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी