Car sales june 2023: Maruti swift नहीं, इस कार ने मार ली बाजी! देखें अपनी वाली की रैंक

car-sales-june-2023

Car sales june 2023: भारत में कार बेचने के मामले में हमेशा ही आगे रही Maruti suzuki ने जून 2023 में भी बाज मार ली है। जून महीने में बिकी टॉप 10 कारों में 6 गाड़ियां मारुती सुजुकी की रही हैं और आज हम आपके साथ जून में हुई सेल्स से जुड़े आंकड़े शेयर करने वाले हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं की भारतीय कस्टमर्स ने किस कार को जून में सबसे अधिक पसंद किया और किसका मार्केट रहा डाउन।

जून 2023 में टॉप 10 कारों की सेल्स 1,30,770 यूनिट्स रही है, इसमें से 79,990 यूनिट्स मारुती सुजुकी हैं। इन आंकडों के साथ मारुती की हिस्सेदारी 60 फीसदी से अधिक रही है। टॉप 10 कारों की सेल्स में सालाना आधार पर 10.34 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, पिछले साल जून में कुल 1,18,770 यूनिट्स कारों की बिक्री हुई थी।

जून 2023 के दौरान देश में सबसे अधिक बिक्री Maruti Wagon R की हुई, मारुती ने पिछले महीने कुल 17,481 यूनिट वैगनऑर की बिक्री की। परंतु पिछले साल के मुकाबले wagnor की सेल्स में 8.91 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जून 2023 में 15,955 यूनिट्स की बिक्री के साथ Maruti Swift दूसरे स्थान पर रही है, इस कार की सेल्स में भी पिछले साल के मुकाबले गिरावट देखने को मिल रही है, मारुती स्विफ्ट को 1.59 फीसदी का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें: Maruti Invicto हुई लॉन्च, अभी देखें सभी वैरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमत साथ में स्मार्ट फीचर्स

जून में हुई कार सेल्स में 14,447 यूनिट्स के साथ Hyundai Creta तीसरे स्थान पर रही है, क्रेटा की सेल्स में 4.76 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। पिछले साल क्रेटा के कुल 13,790 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। चौथे पायदान पर है Maruti Baleno, इस कार की सेल्स में पिछले साल के मुकाबले 12.58 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी जा रही है। बलेनो की सेल्स 16,103 यूनिट्स से गिरकर 14,077 यूनिट्स हो गई है।

पांचवे पायदान पर है Tata Nexon, नेक्सॉन की सेल्स में भी गिरावट देखने को मिल रही है। टाटा ने पिछले साल जून में जहां इस कार के 14,295 यूनिट्स की बिक्री की थी, वो इस साल 3.27 फीसदी गिरकर 13,827 यूनिट्स हो गई है। इनके बाद नंबर आता है Hyundai Venue, Maruti Alto, Tata punch, Maruti Brezza और Grand Vitara का। इन सबमें से आल्टो को छोड़कर बाकी सभी की सेल्स में बढ़त देखने को मिल रही है। आल्टो की सेल पिछले साल के मुकाबले 17.89 फीसदी कम हुई है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।