कम कीमत वाली बाइक्स की डिमांड हमेशा ही रही है, लेकिन भारत में एक वर्ग ऐसा भी है जो हल्के वाहनों की तलाश में है और इसी को पूरा करती है TVS XL100, अक्सर ही इस बाइक को कम आंका गया है। लेकिन आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वो सभी फीचर्स बताने जा रहे हैं, जिनके बार में कम लोग ही जानते हैं। इस बाइक की सबसे खास बात है कम कीमत, जिसके साथ ये बड़े स्तर पर कस्टमर्स को अपनी ओर खींचती है। चलिए जानते हैं इसके बेसिक फीचर्स और कीमत को, वो भी विस्तृत तौर पर
इंजन
TVS XL100 में 99.7 सीसी का इंजन मिलता है, इसका बेस 4 Stroke Single Cylinder है। बाइक में 3500 आरपीएम पर 6.5 Nm का टॉर्क और 6000 आरपीएम पर 4.35 PS की पावर देने की क्षमता है। इस इंजन को काफी बेहतर माना गया है, जब हमने कुछ कस्टमर्स से इसके बारे में राय लेनी चाही तो पता लगा की इसका इंजन टिकाऊ है और कभी धोखा नहीं देता है
कीमत
39,990 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ ये बाइक और भी दमदार हो जाती है, ये 57,260 रुपये तक जाती है। 5,306 रुपये Insurance और 2,799 रुपये के RTO चार्ज के ऑन रोड कीमत 48 हजार रुपये तक जाती है, ये इसके बेस मॉडल की कीमत है और आपके शहर में अलग भी हो सकती है। हाल ही में कीमतें बढ़ी भी हैं, सही जानकारी शोरूम से मिल जाएगी
फीचर्स
TVS XL100 एक Moped बेस पर बनी बाइक है, इसमें फीचर्स भी बड़े ही बेसिक दिए गए हैं। सीधे शब्दों में कहें तो ये बाइक अपने फीचर्स से ज्यादा परफॉरमेंस पर विश्वास रखती है। इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर एनालॉग रूप में मौजूद हैं, एसबीएस (Synchronized Braking System) ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इसकी खूबियां और भी बेहतर हो जाती हैं।
ये भी पढ़ें:4,092 रुपये की emi पर TVS Apache RTR 160 खरीदने के लिए नहीं देने होंगे 1.19 लाख रुपये
अगर आप भी एक टिकाऊ बाइक खरीदने की सोच रहे हैं फिर कभी कभी तो TVS XL100 का खयाल आया हो होगा, ये बाइक सालों से बड़े-बुजुर्गों की पहली पसंद बनी हुई है और आगे भी ऐसा ही कुछ होने वाला है। अभी हाल ही में एक रिपोर्ट जारी हुई, जिसके मुताबिक कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को अपडेट कर दिया है और अब ये नए एमिसन पर आ रही है
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी