4,092 रुपये की emi पर TVS Apache RTR 160 खरीदने के लिए नहीं देने होंगे 1.19 लाख रुपये

TVS Apache RTR 160

पिछले साल ही नए और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई TVS Apache RTR 160 बाइक ने अपनी बिक्री से सभी को हैरान कर दिया है। हर महीने ये नए रिकॉर्ड सेट कर रही है ऐसे में खूबियों के बारे में जानना सभी के लिए जरुरी हो जाता है, बाइक के बारे में आज हम आपको सभी जानकारियां देने जा रहे हैं। कुर्सी की पेटी बांध लीजिये, क्योंकि ये आर्टिकल तैयार है आपको TVS Apache RTR 160 के सफर पर ले जाने को, चलिए शुरू करें

कीमत

स्पोर्ट्स बॉडी पर आने वाली बाइक्स की कीमत हमेशा ही अधिक रही है, लेकिन इस कड़ी को तोड़ते हुए TVS मोटर्स ने अपनी गाड़ियों को कम कीमत में लॉन्च किया है। TVS Apache RTR 160 को खरीदने के लिए केवल 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) लगने वाले हैं, इसे बेस और टॉप मॉडल की कीमत में करीब 7 हजार रुपये का अंतर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे 4,092 रुपये की emi पर भी ख़रीदा जा सकता है, हालाँकि इससे कम कीमत वाले ऑफर्स भी पेश हुए हैं, जिनकी सम्पूर्ण जानकारी डीलर के पास मिल जाएगी

इंजन

Apache मॉडल की जितनी भी बाइक्स को आजतक लॉन्च किया गया है, उन सभी ने कंपनी की उम्मीद पर खरा उतरकर दिखाया है। इस सफलता में सबसे बड़ा योगदान इंजन का रहा है, Apache RTR 160 में 159 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिल रहा है, जो 13.85 Nm टॉर्क और 16.04 PS की पावर पैदा करता है।

ये भी पढ़ें:Suzuki Gixxer लेने से पहले जान लें ये वाले नए फीचर्स! 13,523 रुपये RTO चार्ज के साथ अपने…

फीचर्स

बेहतरीन खूबियों के नाम पर भी tvs की स्पोर्ट्स बाइक को खास और दमदार पहचान मिल सकी है, कंपनी इस मामले में कोई भी कोताही नहीं बरतती है। नए बेस पर तैयार हुई इस गाड़ी में डिजिटल डिस्प्ले की सुविधा दी जा रही है, इसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर भी डिजिटल अवतार ग्रहण किए हुए हैं। ब्लूथूत कनेक्टिविटी, सिंगल चैनल एबीएस के साथ इसमें तीन ड्राइविंग मोड मिल रहे हैं, ये आपके सफर को पहले के मुकाबले ज्यादा मजेदार बनाने वाले हैं। स्पोर्ट्स बाइक बाजार में कुछ और भी कंपनियां बढ़िया कारोबार कर रही हैं, इसमें tvs के साथ ktm, bajaj और yamaha मोटर्स की हिस्सेदारी बड़ी है। इन कंपनियों ने भी हाल के दिनों में अपनी स्पोर्ट्स बाइक्स को लॉन्च किया है, जो काफी शानदार हैं

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।