आज के वर्तमान समय में बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कौन नहीं जानता है। इन्हें पर्चे वाले बाबा से भी लोग जानते है लेकिन क्या आपको पता है की हमेशा से ये बाबा इतने लोकप्रिय नहीं थे। आज के समय में बाबा सुर्खियों में बने रहते है। इसकी वजह इनके विवादित बयान है इन बयानों को देकर कुछ लोग इन्हे असली हिन्दू मानते है तो वहीं कुछ इन्हे पाखंडी भी। लेकिन क्या सच है क्या झूट ये तो सिर्फ ऊपर वाला जानता है। खैर आज हम आपको बाबा के कार कलेक्शन (Bageshwar baba car collection) के बारे में बताने वाले है। साथ ही आपको ये भी बताएगे की बाबा के काफिले में कितनी गाड़िया चलती है। (Bageshwar dham dhirendra shashtri car collection)
वैसे तो बाबा धीरेन्द्र शास्त्री को Rolls Royace, BMW, Land Cruiser जैसी लग्जरी कारों में भी कई बार देखा गया है। वहीं इनके काफिले में भी कई मंहगी-मंहगी कारों को देखा जा चुका है। जिसमें G-wagon, Audi, Porshe जैसी कारें शामिल है। लेकिन आज हम आपको उन कारों के बारे में बताने वाले है जो खुद बाबा के पास है।
Bageshwar dham Toyota Fortuner
बता दें की 26 साल के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के पास Toyota की शान कहे जानें वाली Fortuner है। जानकारी के लिए बता दें की सबसे ज्यादा इसी Fortuner से बाबा को देखा जाता है।
Bageshwar dham Toyota Innova Crysta
इनके काफिले में और भी कई गाड़िया है जो इनके काफिले का शोभा बढ़ाती है। इसमें दूसरे नंबर पर आती है Toyota Innova Crysta। इस एसयूवी में भी बाबा को कई बार देखा गया है।
Bageshwar dham Tata Safari
जानकारी के लिए बता दें की अगर बागेश्वर धाम सरकार को कहीं आस-पास जाना होता है, तो वो Tata की Safari का इस्तमाल करते है। ये एसयूवी ज्यादातर बाबा के घर के बाहर खड़ी दिखती है।
आपको बता दें की जब बाबा कहीं जाते है तो उनके काफिले में 20 से 40 गाड़िया चलती है। जानकारी के लिए बता दें की बाबा की अपनी केवल 3 से 4 गाड़िया ही होती है। लेकिन जो बाबा में आस्था रखते है वो बाबा के काफिले में शामिल हो जाते है। अगर आप भी बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री को मानते है तो आपको पता होगा की अगर बाबा देश से बाहर जाते है तो वहा लोग इनके लिए लग्जरी कारों को बुक करते है।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी