2023 Royal Enfield Bullet 350 और TVS Ronin में कौन है किससे बेहतर, दोनों में ये…

royal-enfield-bullet-350-vs-tvs-ronin

भारतीय बाज़ार में Royal Enfield ने अपने पॉपुलर प्रोडेक्ट Bullet 350 के नए वर्जन को 1.74 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। भारत में 350 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट को फिर से अपडेटेड रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 सक्रिय कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में इसमें नए और अपडेटेड मॉडलों की बढ़ोतरी देखी गई है। जैसा कि आपको पहले से पता है कि 2023 Bullet 350 भारतीय बाजार में Honda H’ness CB350, Jawa 42 और TVS Ronin से प्रतिस्पर्धा करेगी।

दरअसल 2023 Royal Enfield Bullet 350 एक 349 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन के सहारे संचालित होता है जो निर्माता की बाकी के अन्य 350 सीसी मोटरसाइकिलों में भी काम करता है। वहीं यह इंजन पांच-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है और 20 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 27 nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।

वहीं दूसरी ओर TVS Ronin में ग्राहकों को कंपनी की ओर से 225.9 cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है और इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। साथ ही ये 20.12 bhp की अधिकतम पावर और 19.93 Nm का मैक्सिमम टॉर्क भी जेनरेट करता है।

ये भी पढ़ें: 3 Upcoming bikes: इंडियन मार्केट में इन तीन नई बाइक की जल्द होगी एंट्री, ये है पूरी जानकारी

अब अगर क़ीमत की बात करें तो Royal Enfield Bullet 350 को 1.74 लाख और 2.16 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर कंपनी बेच रही है। इसके बाद दूसरी ओर TVS Ronin को भी 1.49 लाख और 1.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर बेचा जाता है।

आपको बता दें कि नई बुलेट, 350 cc सेगमेंट को लक्षित करने के अलावा यह क्वार्टर-लीटर सेगमेंट में भी अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ बराबर का मुकाबला करती है। वहीं जैसे-जैसे प्रीमियम मोटरसाइकिलों की मांग बाज़ार में बढ़ रही है वैसे ही 250-350 सीसी सेगमेंट में उपभोक्ताओं की दिलचस्पी काफ़ी अधिक बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही पिछले कुछ वर्षों में रेट्रो स्टाइल वाली 350 सीसी मोटरसाइकिलों की रेंज की बदौलत रॉयल एनफील्ड मॉडलों की मांग में काफ़ी तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।