Harley Davidsion X400 की बैंड बजा रही है Triumph Speed 400? कहीं गलती से ये…

triumph-speed-400

Triumph Speed 400: हार्ले डेविडसन के X400 को तगरी टक्कर देने के लिए आ गई है Triumph की Speed 400. अभी हाल ही में Triumph मोटर कंपनी ने अपनी एक बाइक लॉन्च की है जिसे लोग Speed 400 के नाम से जानते हैं। यहां तक की कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस बाइक का डायरेक्ट मुकाबला Harley Davidsion X400 से है। वहीं, कुछ लोगों का यह मानना है कि यह बाइक बाकी सारी बाइकों से बेस्ट है।

आज के इस खबर में हम आपको Triumph Speed 400 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि क्यों यह बाइक इतनी खास मानी जा रही है। इस जानकारी में बाइक में आने वाली इंजन पावर से लेकर के फीचर्स और माइलेज से लेकर के कीमत सभी चीजे मौजूद हैं।

Triumph Speed 400 की इंजन

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है Triumph Speed 400 में आपको 398.15 cc का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। जो कि 8000 rpm पर 40 PS का पावर और 6500 rpm पर 37.5 Nm की टॉर्क जनरेट कर सकती है। यह बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है और इसके दोनों टायर में ड्यूल डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं।

Triumph Speed 400 की माइलेज

इसके माइलेज को लेकर के कंपनी की ओर से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि यह बाइक लगभग 30 से 35 KMPL तक की माइलेज दे सकती है। वहीं, इस बाइक में आपको लगभग 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दी जाती है।

Triumph Speed 400 की फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो इसके फीचर्स के बारे में फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन इसके कुछ फीचर्स के बारे में बताया गया है जैसे कि इस बाइक में आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर और डबल चैनल ABS जैसी कुछ फीचर्स देखने को मिल जाती है।

Triumph Speed 400 की कीमत

Triumph Speed 400 आपको सिर्फ एक वेरिएंट में देखने को मिलता है। जो कि तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ आती है। वहीं, इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.33 लाख रुपए है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।