लंबी रेंज, दमदार फीचर्स और शानदार लुक के साथ आ रही है Renault Kwid Ev! ये होगी कीमत

renault-kwid-ev

Renault Kwid Ev: जैसा कि आप सबों को पता है कि आजकल इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और यही वजह है की पुरानी कंपनियां अपनी पुरानी प्रसिद्ध कारों को अब इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन में बदल रही है। वहीं, अब इस कड़ी में रेनॉल्ट मोटर कंपनी के kwid का नाम आ रहा है। दरअसल, रेनॉल्ट की कुछ सूत्रों का मानना है कि कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार पर कम कर रही है। और माना जा रहा है कि उसका डिजाइन कुछ हद तक Renault Kwid के पुराने मॉडल की तरह है। इसीलिए कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी कि यह नई इलेक्ट्रिक कार कोई और नहीं बल्कि Renault Kwid Ev है।

हालांकि, आपको बता दें कि इसको लेकर के कंपनी के ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसकी पुष्टि करेगी। बता दें कि सूत्रों के द्वारा आगे कहा जा रहा है कि इस नई इलेक्ट्रिक कार में काफी सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। और इसी के साथ इसमें एक हैवी बैटरी पावर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि इसके रेंज को बढ़ाया जा सके।

Renault Kwid Ev की बैटरी और रेंज

रेनॉल्ट मोटर कंपनी के इस इलेक्ट्रिक कार में आपको लगभग 29 kwh की बैटरी क्षमता दी जा सकती है, जो कि इससे पहले इस रेंज की कारों में नहीं देखने को मिली है। वहीं, माना जा रहा है कि इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5.50 घंटे का वक्त लग सकता है। आगे रेंज की बात की जाए तो कंपनी के सूत्रों के माध्यम से बताया जा रहा है कि एक फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार लगभग 330 से 350 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि इसकी रेंज इसके ड्राइविंग मोद पर निर्भर कर सकती है।

Renault Kwid Ev की फीचर्स

माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कर में तमाम तरीके के आधुनिक फीचर्स दिए जा सकते हैं। जैसे कि मोबाइल कनेक्टिविटी, ड्राइविंग मोड, नेविगेशन, वेंटीलेटर टू सीड्स और एयरबैग जैसे कई सारे फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Harley Davidsion X400 की बैंड बजा रही है Triumph Speed 400? कहीं गलती से ये…

Renault Kwid Ev की कीमत

एक इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद भी माना जा रहा है कि इसकी कीमत मिडिल क्लास लोगों के बजट के अंदर होगी। यानी कि इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 6.20 लाख रुपए हो सकती है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।