कम्यूटर बाइक मार्केट में लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए एक के बाद एक सभी बाइक मेकर कंपनियां नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं। अगर आप कम बजट में एक बढ़िया बाइक लेने की सोच रहे हैं तो कम्यूटर बाइक्स की ओर रुख कर सकते हैं, इसके लिए हीरो और होंडा को सबसे बेहतर माना गया है। आज आपको हौंडा कंपनी की लेटेस्ट सौ सीसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं। इसका नाम Honda Shine 100 है और फीचर्स भी बढ़िया दिए हुए हैं। बाइक को लॉन्च हुए करीब दो महीने हो चुके हैं, हालांकि अभी तक इसकी बिक्री को लेकर कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट जारी नहीं की गई है।
Honda Shine 100 में 4 Stroke, SI Engine दिया गया है, इसे बाइक की क्षमता के हिसाब से सही माना जाता है। इस इंजन में 7500 rpm पर 7.38 ps की पावर और 5000 rpm पर 8.05 N-m का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है, जोकि किसी भी बाइक की सबसे बड़ी ताकत होती है। आधिकारिक माइलेज रिपोर्ट के लिए अभी इंतजार करना हो सकता है, लेकिन कस्टमर से मिले फीडबैक के आधार पर जो बाटे सामने आ रही है उसके मुताबिक इसमें 55kmpl तक की माइलेज मिल जाती है। 9 लीटर का फ्यूल टैंक फुल करने पर बड़े आराम से 450 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है।
डायमेंशन देखें तो पता लगता है की इसकी चौड़ाई 754 mm, लंबाई 1955 mm और उंचाई 1050 mm है। इसके साथ बाइक के व्हीलबेस की लंबाई 1245 mm, ग्राउंडक्लीयरेन्स 168 mm और सैडल हाइट 786 mm है। सेफ्टी के लिए बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों साइड में ड्रम ब्रेक दिया गया है। एनालॉग इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर के साथ Shine 100 बेसिक रहती है।
ये भी पढ़ें: इसी महीन लॉन्च होने जा रही है देश की सबसे तगड़ी SUV Honda Elevate? ये है कीमत…
64,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत बाइक के लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है, अलग-अलग शहर में ऑन रोड कीमत बदल जाती है। बाइक मार्केट में शाइन के इस मॉडल का सीधा मुकाबला splendor से होने वाला है, हालांकि बड़े लेवल पर अभी भी इसकी पहुंच सिमित है। Honda Shine 100 को और कड़ी चुनौती देने के लिए हीरो ने हाल ही में passion के 100cc मॉडल को लॉन्च किया है, इसे भी काफी पसंद किया जा रहा है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी