Top car: भारत अब कार कंपनियों के लिए मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है, जहाँ से बनी कारें एशियाई और अन्य महाद्वीपों के बाजारों में भेजी जा रही हैं। कार कंपनियाँ हर महीने एक्सपोर्ट डेटा जारी करती हैं, जिससे वे बताती हैं कि वे ने कितनी मेड इन इंडिया कारें विदेशी बाजारों में बेची हैं। इसी आधार पर टॉप 20 या उससे भी अधिक कारों की सूची तैयार की गई है। चलिए जानते हैं कि कौन कौन से ब्रांड हैं जिनका बोलबाला है –
दरअसल हुंडई वर्ना ने बीते जुलाई में सबसे ज्यादा विदेशी मार्केट में मेड इन इंडिया कारें बेची और उसने किआ मोटर्स, मारुति सुजुकी और निसान जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ा। आइए आज हम आपको विदेशों में एक्सपोर्ट की जानें वाली टॉप 20 मेड इन इंडिया कारों की सूची के बारे में बताते हैं। भारत में बनी कारों की जुलाई महीने की एक्सपोर्ट लिस्ट में पहले नंबर पर हुंडई वर्ना है, जिसकी 5108 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। उसके बाद किआ सॉनेट है, जिसकी 4510 यूनिट एक्सपोर्ट हुई।
इसके बाद मारुति सुजुकी ग्रैंड आई10 नियॉस की 4448 यूनिट एक्सपोर्ट की गई है। फिर मारुति सुजुकी एस-प्रेसो है, जिसकी 4179 यूनिट एक्सपोर्ट की गई है। वही पांचवें स्थान पर निसान सनी है, जिसकी 3613 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। फिर इसके बाद मारुति सुजुकी बलेनो का नाम है जिसकी 3348 यूनिट, हुंडई ऑरा की 2963 यूनिट, मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 2939 यूनिट, फॉक्सवैगन वर्चुस की 2902 यूनिट और मारुति सुजुकी डिजायर की 2630 यूनिट एक्सपोर्ट की गई है। ये सभी भारत की टॉप 10 मोस्ट एक्सपोर्टेड गाड़ियां हैं और इनकी डोमेस्टिक मार्केट में भी बड़ी बिक्री होती है।
ये भी पढ़ें: भारत की सबसे महंगी कार बनी Porsche 911 S/T, 4.26 करोड़ रुपये की क़ीमत में ये मिलेंगे फीचर्स
इसके अलावा भारत से एक्सपोर्ट होने वाली कारों की लिस्ट में 11वें स्थान पर मारुति सुजुकी सिलेरियो है, जिसकी 2595 यूनिट एक्सपोर्ट हुई। इसके बाद फॉक्सवैगन टाइगुन की 2104 यूनिट, मारुति सुजुकी अर्टिगा की 1574 यूनिट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की 1548 यूनिट, हुंडई वेन्यू की 1176 यूनिट, रेनो काइगर की 1171 यूनिट, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1152 यूनिट, किआ सेल्टॉस की 1088 यूनिट, मारुति सुजुकी सिआज की 1011 यूनिट और होंडा सिटी की 941 यूनिट एक्सपोर्ट हुई है। आपको बता दें कि आने वाले समय में टेस्ला समेत और भी कंपनियां भारत में प्रवेश की तैयारी में हैं और वे यहाँ मैन्युफैक्चरिंग हब स्थापित कर सकती हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी