82,348 रुपये की शुरुआती कीमत पर 2023 Hero Glamour हुआ लॉन्च, जानिए किससे होगा मुक़ाबला

hero-glamour

हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में अपडेटेड ग्लैमर 125 को लॉन्च करने की घोषणा की है और यह कुल दो वेरिएंट में उपलब्ध है। देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी 29 अगस्त, 2023 को भारत में अपनी मोस्ट अवेटेड नई पीढ़ी की करिज्मा एक्सएमआर को पेश करने की तैयारी कर रही है। 2023 हीरो ग्लैमर 125 को ड्रम और डिस्क संस्करणों में पेश किया गया है। चलिए जानते हैं क्या कुछ खास लेकर आ रही है ये बाइक।

दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपडेटेड Glamour को लॉन्च किया है, जिसमें ड्रम और डिस्क वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। इनकी शुरुआती कीमतें ड्रम के लिए 82,348 रुपये और डिस्क के लिए 86,348 रुपये हैं और यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसके साथ ही Hero ने इसे 3 नई कलर स्कीमों में पेश किया है – कैंडी ब्लेजिंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक। वहीं 2023 Hero Glamour का सीधा मुकाबला TVS Raider 125, Bajaj Pulsar 125 और Honda Shine से हो सकता है।

2 Hero Glamour में 5-स्पीड 124.7cc BS6 इंजन दिया गया है जो 10.7bhp की पावर और 10.6Nm की अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही यह एयर-कूल्ड मोटर पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि अपडेटेड Glamour से 63 KMPL का माइलेज भी हासिल किया जा सकता है, जोकि मिडिल क्लास की सबसे बड़ी डिमांड रही है।

ये भी पढ़ें: Top car: विदेशों में बंपर डिमांड में रही भारत में तैयार ये 20 कारें, जानें कौन कितना छाया रहा

2023 Hero Glamour के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि अपनी अपार लोकप्रियता के साथ ग्लैमर ने देश के युवाओं के बीच वफादार फैंस का एक बड़ा आधार तैयार किया है जो स्टाइल, कंफर्ट और तकनीकी पसंद करते हैं। साथ ही बताया कि हमारा इरादा हमेशा अपने ग्राहकों को विशिष्ट सुविधाएं और तकनीकी रूप से उन्नत प्रोडक्ट प्रदान करना रहा है, ये जाहिर तौर पर आपके लिए भी लाभदायक होने वाला है।

उन्होंने आगे कहा कि नई ग्लैमर की शुरुआत सबसे प्रतिस्पर्धी 125cc सेगमेंट में ब्रांड की उपस्थिति को और मजबूत करेगी और बाजार हिस्सेदारी में सुधार करने में मदद करेगी। हमें यह विश्वास है कि नई ग्लैमर अपने नए अवतार में हमारे दोपहिया पोर्टफोलियो की बढ़ती अपील को भी बढ़ाएगी।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।