भारत की सबसे महंगी कार बनी Porsche 911 S/T, 4.26 करोड़ रुपये की क़ीमत में ये मिलेंगे फीचर्स

porsche-911-s-t

जर्मन ऑटोमेकर पोर्श ने भारतीय बाजार में Porsche 911 S/T सुपरकार का शानदार लॉन्च किया है। इस नई पोर्शे 911 एस/टी की मूल्य एक्स-शोरूम पर 4.26 करोड़ रुपये है, जिससे यह भारतीय बाजार में सबसे महंगा पोर्श मॉडल बनता है। यह कार घरेलू बाजार में केवल 1,963 यूनिट की सीमित यूनिट सेल के साथ उपलब्ध होगी। आइए, इस बेहतर सुपरकार के बारे में और अधिक जानते हैं।

पोर्श 911 S/T का डिज़ाइन उसके सिब्लिंग जीटी3 टूरिंग से प्रेरित है, जिसके लिए यह 1969 के 911 एस रेसकार को ट्रिब्यूट भी पेश करता है। इस सुपरकार में एक विस्तारित स्पॉइलर, गर्नी फ्लैप और बड़े पैमाने पर एयर पोर्श 911 S/T के इंटीरियर में एक GT3 RS जैसा लुक पेश किया गया है। इसमें पोर्शे ने हल्के ग्लास और पूरी तरह से कार्बन-फाइबर से प्रबलित (रीइंफोर्स्ड) प्लास्टिक (सीएफआरपी) से बने रोल केज का इस्तेमाल किया है।

इसके साथ ही कार में रेट्रो डिजाइन वाली चमड़े के कपड़े से ढकी सीटें और परफोरेटेड माइक्रोफाइबर हेडलाइनर भी शामिल किया गया हैं। वहीं यह रेट्रो लुक के साथ-साथ मॉडर्न रेसिंग एसेथेटिक भी है। बताया जा रहा है कि पोर्शे 911 एस/टी को एक ख़ास हेरिटेज डिज़ाइन पैकेज के साथ पेश किया गया है, जिसमें 1960 के दशक के 911 एस की रूचिकर लिवरी का आदान-प्रदान किया गया है और इसमें एक विशेष ब्लू मैटेलिक पेंट भी है।

ये भी पढ़ें: जल्द लॉन्च हो रही है BMW 2 Series Gran Coupe M Performance Edition, ऐसे करें बुकिंग

जानकारी के अनुसार पोर्श 911 S/T में एक 4.0-लीटर फ्लैक्स-सिक्स पेट्रोल इंजन मिलता है, जिससे 525 एचपी की पावर और 465 एनएम का पीक टॉर्क पैदा होता है। इसके साथ ही पोर्शे 911 S/T में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है, जो पीछे की पहियों पर पावर भेजने का काम करता है। आपको बता दें कि यही इंजन पोर्श जीटी3 आरएस में भी उपयोग होता है, लेकिन उसमें डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होती है। पोर्शे ने वजन कम करने के लिए प्रबलित (रीइंफोर्स्ड) कार्बन फाइबर प्लास्टिक का ज्यादा इस्तेमाल किया है।

अगर वजन की बात करें तो एस/टी की वजन 1380 किलोग्राम है, जिससे यह पोर्शे की 911 लाइन-अप में सबसे हल्की होती है। यह सुपरकार 0 से 100 किमी/घंटे की गति में 3.7 सेकंड में पहुँचती है और कंपनी के मुताबिक इसकी हाई स्पीड 300 किमी/घंटे है। पोर्शे 911 एस/टी के प्रदर्शन-मुख टायरों में लिपटे हुए हल्के ग्लास मैग्नीशियम मल्टी-स्पोक व्हील्स के साथ पेश की गई है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।