300-400 सीसी सेगमेंट में ये दोनों बाइक मचाती है धमाल, कीमत और पॉवर में है इतना अंतर

bikes-

पिछले महीने KTM ने अपनी न्यू जेनरेशन 390 Duke का ग्लोबल डेब्यू करने के बाद आखिरकार सोमवार को उसे लॉन्च कर ही दिया है। भारतीय बाजार में 300-400 सीसी सेगमेंट में 2023 KTM 390 Duke एक लोकप्रिय मॉडल के रूप में आता है। इस सेगमेंट में पिछले कुछ सालों में कई दोपहिया वाहन निर्माताओं ने अपने संबंधित उत्पाद को लॉन्च किए हैं। इसलिए बाजार में 2023 केटीएम 390 ड्यूक के लिए बड़ी हिस्सेदारी हासिल करना कोई आसान काम नहीं होगा।

इस बाइक की लॉन्चिंग टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के बाद हुई है, जो एक और नेकेड स्ट्रीटफाइटर और घरेलू दोपहिया ब्रांड का लेटेस्ट मॉडल है। इसके बाद इंडियन मार्केट में अपाचे सीरीज के लेटेस्ट मॉडल से KTM 390 Duke को भी तकद मिलने की उम्मीद है। यहां हम 2023 KTM 390 Duke और TVS Apache RTR 310 की कीमत और खासियत की तुलना कर रहे हैं।

नई 2023 KTM 390 ड्यूक को पावर देने के लिए 398 cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का एक रिफाइंड वर्जन भी दिया गया है। इसमें क्विक-शिफ्टर के साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा यह इंजन 8,500 rpm पर 44.25 BHP का मैक्सिमम पावर और 6,500 आरपीएम पर 39 nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।

ये भी पढ़ें: वाहनों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी में SUV और MPV कारों की अहम भूमिका, SIAM की रिर्पोट में हुआ खुलासा

वहीं दूसरी ओर TVS अपाचे आरटीआर 310 312.2 सीसी इंजन से पावर लेता है जो कि बाय-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है। वहीं रिवर्स इंक्लाइन पावरप्लांट वही है जो कि टीवीएस अपाचे आरआर 310 में मिलता है। साथ ही यह इंजन 9,700 आरपीएम पर 35.11 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 6,650 आरपीएम पर 28.7 nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। यही बाइक की सबसे बड़ी ताकत होती है।

बता दें कि पूरे भारत में 2023 KTM 390 Duke मोटसाइकिल 4,499 की राशि पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। हालांकि, यह TVS Apache RTR 310 से करीब 38 हजार रुपये अधिक महंगी है। इन दोनों ही बाइक्स को लेकर भारतीय कस्टमर्स में जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, आने वाले समय में जब सेल्स रिपोर्ट सामने आएगी, उसके बाद ही ये साफ हो सकेगा की किस बाइक को ज्यादा पसंद किया है और किसे कम।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।