इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक के बाद एक नई कारों को लॉन्च किया जा रहा है, इसमें कुछ गाड़ियां ऐसी भी हैं जिनकी खूबियां सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। क्या आपने कभी सोचा है की कोई इलेक्ट्रिक कार जिसकी कीमत पांच लाख रुपये से कम है और उसकी रेंज 1200 किलोमीटर होगी। क्या हुआ हैरान हो गए न? चीन में लॉन्च हुई ऐसी ही एक कार ने सभी का दिमाग हिला दिया है, माइक्रो सेगमेंट में आने वाली Bestune xiaoma ऐसी ही खूबियां देखने को मिल रही हैं।
चीन की इस कार का सीधा मुकाबला वहां सबसे अधिक बिकने वाली wuling mini ev से होने वाला है, जानकारी के मुताबिक नई कार ककी डिलीवरी अगले महीने के अंत से शुरू हो जाएगी, आइए आपको इसके फीचर्स और स्पेफिकेशन की जानकारी देते हैं। 3.47 लाख रुपये से लेकर 5.78 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली इस कार में केवल दो दरवाजे मिलते हैं। एक बार में सिर्फ दो लोग ही इस कार से सफर कर सकते हैं।
कम्फर्टेबल सीट्स, पावर स्टीयरिंग, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, एयर कंडीशनर, सेंट्रल लॉकिंग, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस, पावर डोर जैसी खूबियां बेसिक तौर पर कार में दी हुई हैं। कार की रेंज को लेकर अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इसकी नार्मल रेंज 800KM है, लेकिन आप इसे 1200KM तक एक्सटेंड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 300-400 सीसी सेगमेंट में ये दोनों बाइक मचाती है धमाल, कीमत और पॉवर में है इतना अंतर
बेस्ट्यून ज़ियाओमा एफएमई प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। इसमें ईवी और रेंज एक्सटेंडर समर्पित चेसिस दोनों शामिल हैं। इससे पहले NAT नाम की राइड-हेलिंग EV को इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया था। A1 सब-प्लेटफ़ॉर्म उन सबकॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट को पूरा करता है जिनका व्हीलबेस 2700-2850 मिमी लंबा है। A2 का प्रयोग 2700-3000 मिमी के व्हीलबेस वाली कारों के लिए किया जाता है। ईवी के लिए रेंज 800 किमी और एक्सटेंडर के लिए 1,200 किमी से अधिक है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही ये कार भारत में भी आ सकती है, अगर वाकई ये भारत आती है तो यहां इसका सीधा मुकाबला MG Comet ev वाला है। भारत में आने पर ये कार बड़े कस्टमर बेस को आकर्षित कर सकती है, इससे न सिर्फ इलेक्ट्रिक कार मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, बल्कि कस्टमर्स को अपने लिए बेहतर चुनने का विकल्प भी मिलेगा।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी