जबरदस्त माइलेज के साथ सभी के होश उड़ा रही ये 2 बाइक्स, दूसरी है सबकी पहली पसंद

Mileage Bikes

Mileage Bikes: मौजूदा समय में कीमतों के बढ़ने से महंगाई आसमान छू रही है ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके पास अधिक माइलेज देने वाली बाइक से और देश में ऐसी बाइकों की कमी नहीं है। आज कल के शादी के महौल में हम ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि लोगों को कापी पसंद आती हैं। इसमें से एक Hero Splendor Plus और दूसरी Bajaj CT100 है। दोनों ही बाइक्स ग्राहकों को काफी जबरदस्त माइलेज देती हैं, और इनके फीचर्स से इनकी कीमत के हिसाब से काफी सहीं हैं।

दोनों बाइक्स की इंजन पावर

बता दें कि हीरो स्प्लेंडर में 97.2CC का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो कि 8.36BHP की पावर और 8NM का पीक टार्क पैदा करता है। वहीं जब बात बजाज सिटी हंड्रेड की हो तो इसमें 102CC का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.9BHP की पावर के साथ 8NM का पीक टार्क पैदा करता है। पावर के मामले में हीरो स्प्लेंडर सिटी हंड्रेट से अधिक की पावर पैदा करती है।

बाइक्स के फीचर्स और माइलेज

वहीं Hero Splendor Plus में फीचर्स के तौर पर डिजिटल एनालॉग ट्यूबलेस टायर, इंस्टूमेंट क्लस्टर, एलॉय व्हील्स और एक i3s सिस्टम से लैस पेट्रोल इंजन मिलता है। जो कि काफी स्मार्ट है वहीं बात करें जब Bajaj CT100 की हो रही है इसमें काफी बेसिक इंस्टूमेंट क्लस्टर, स्पोक व्हील्स औऱ ट्यूब के साथ आने वाले टायर्स मिलते हैं। फीचर्स के मामले में स्प्लेंडर सिटी हंड्रेड की तुलना मैं काफी सही हैं।

हीरो कंपनी का दावा है कि स्प्लेंडर प्लस बाइक 80KM/l का माइलेज देती है। वहीं बजाज कंपनी का दावा है कि उनकी सिटी हंड्रेड 90KM/L का माइलेज देने में सक्षम है। माइलेज के मामले में Bajaj CT100, Hero Splendor Plus की तुलना में काफी अधिक देती है।

Hero Splendor Plus और Bajaj CT100 की कीमत

वहीं Hero Splendor Plus के बेस मॉडल की कीमत 73 हजार रुपये से शुरु होती है। वहीं बजाज सिटी हंड्रेड की कीमत 50,000 एक शोरूम से शुरु होती है। वहीं कीमत की तुलना में बजाज सिटी हंड्रेड एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।