मात्र 84,536 रुपये है TVS NTORQ 125 की एक्स-शोरूम कीमत, इनसे होता है मुकाबला

tvs-ntorq-125

एक स्कूटर में दमदार फीचर्स, शानदार माइलेज और साथ में तगड़ा लुक, ये वो खूबियां हैं जो सभी को पसंद होती हैं, लेकिन ऐसे स्कूटर्स की संख्या काफी कम है। इन्हीं में से एक के बारे में डिटेल रिपोर्ट पेश है आपके लिए, इस स्कूटर का लुक आपको सामने से किसी स्पोर्ट्स बाइक की याद दिलाने वाला है। जी हाँ, जो स्कूटर आपको नजर आ रहा है इसका नाम TVS NTORQ 125 है। अगर आपको इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की सटीक जानकारी नहीं है तो बिलकुल सही जगह आए हुए हैं, अभी हम आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

TVS NTORQ 125 में 7000 आरपीएम पर 9.38 PS की पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5 Nm का टॉर्क देने वाला Single Cylinder, 4stroke, Fuel Injected, Air Cooler, Spark Ignition Engine दिया जाता है। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ NTORQ 125 में सफर को आरामदायक बनाने के लिए फ्रंट में Telescopic Hydraulic और रियर में Toggle link, gas filler hydraulic damper सस्पेंशन दिया जाता है।

बात टायर और व्हील के साइज की करें तो फ्रंट और रियर टायर का साइज क्रमशः 100/80-12 और 110/80-12 है। व्हील साइज 304.8 mm (फ्रंट) और 304.8 mm (रियर) है। Tubeless टायर्स के साथ अलॉय व्हील्स भी दिए जाते हैं, इसके होने से खूबसूरती काफी बढ़ जाती है। LED टेल लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल, एलईडी टेल लाइट, फ्यूल गेज के साथ इसका फ्रंट लुक बेहतर नजर आता है।

ये भी पढ़ें: TVs ने लॉन्च किया अपना टीवीएस ज्यूपिटर ZX ड्रम कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जानें इसकी ख़ास फीचर्स

आते हैं डायमेंशन पर TVS NTORQ 125 की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 1861 mm, 710 mm और 1164 mm है। 155 mm के ग्राउंडक्लीयरेन्स के साथ 1285 mm लंबा व्हील बेस भी मिल जाता है। स्कूटर में अतिरिक्त तौर पर 21 लीटर का बूटस्पेस दिया हुआ है, इसमें मिड साइज के दो हेलमेट रखे जा सकते हैं।

84,536 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ऑन रोड 1.05 लाख रुपये तक जा सकती है, इसकी ज्यादा जानकारी आपको डीलर से मिल जाएगी। भारतीय ऑटो मार्केट में TVS NTORQ 125 का सीधा मुकाबला Tvs Jupiter, Activa 125 और suzuki access 125 से होता है। ये सभी स्कूटर भी तगड़ी परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।