लड़कियों का दिल चुराने आ चुकी है Royal Enfield Classic 350, 72% क्रूजर बाइक्स से…

royal-enfield-classic-350

क्लासिक लुक वाली बाइक की डिमांड भी बाकी किसी अन्य बाइक से कम नहीं है। देश में बाइक मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों के पास लगातार क्लासिक मॉडल्स की डिमांड आ रही है, हालांकि अभी तक एक दो ने ही इस विषय पर काम किया है। इन एक दो में सबसे बड़ा नाम Royal Enfield का सामने आ रहा है, क्रूजर बाइक मार्केट की बादशाह कही जाने वाली रॉयल एनफील्ड ने काफी समय पहले ही क्लासिक लुक वाले खेल को समझ लिया था। इसी पर काम करते हुए कंपनी ने अपनी बुलेट के Classic 350 (Royal Enfield Classic 350) मॉडल को लॉन्च किया था और आज ये सबसे अधिक बिकने वाली बाइक्स में से एक है।

कंपनी ऐसा दावा करती है की Classic 350, देश में बिकने वाली 72 फीसदी क्रूजर बाइक्स से बेहतर माइलेज देती है और परफॉरमेंस में भी शानदार है। Classic 350 को ARAI से 32 kmpl माइलेज का सर्टिफिकेट मिला है, जबकि टेस्टिंग के दौरान 35kmpl माइलेज रिकॉर्ड किया गया है। अगर इसके 13 लीटर फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 416 किलोमीटर की दूरी बड़ी ही आसानी से तय की जा सकती है।

6 अलग-अलग ट्रिम्स में आने वाली Classic 350 के बेस मॉडल की कीमत 2,39,685 रुपये (ऑन रोड पुणे) से शुरू होती है, ये टॉप मॉडल के साथ 2,76,194 रुपये ऑन रोड तक जाती है। प्राइस में अंतर ड्यूल चैनल एबीएस और सिंगल चैनल एबीएस के साथ नजर आता है। Classic 350 Redditch और Classic 350 Halcyon मॉडल में सिंगल चैनल एबीएस मिलता है, बाकी सभी में ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा दी गई है।

ये भी पढ़ें: Activa की अकड़ तोड़ने आ गया TVS Jupiter, मिलेगा 50 का माइलेज और 70kmph टॉप स्पीड

Classic 350 में 349cc का BS6 इंजन दिया गया है, ये 20.2 bhp पावर और 27 Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग भी दिया गया है, ये सुविधा कार में देखने को मिलती है, जोकि इसमें भी दी गई है। एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ इसमें एक lcd स्क्रीन दी गई है। जिसमें ओडोमीटर, डिजिटल क्लॉक और फ्यूल गेज दिखाने वाला है। मौजूदा वक़्त में बाइक के कुल 11 कलर्स Redditch Sage Green, Redditch Grey, Halcyon Black, Halcyon Green, Halcyon Blue, Signals Marsh Grey, Signals Desert Sand, Gunmetal Grey, Dark Stealth Black, Chrome Red और Chrome Brown उपलब्ध हैं। इनमें Halcyon Black की डिमांड सबसे अधिक है, कहीं कहीं इसकी सॉर्टेज भी देखने को मिल रही है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।