कैसा रहा Mahindra Scorpio Classic का पिछले एक साल का सफर, mHawk इंजन के साथ…

mahindra-scorpio-classic

क्लासिक अंदाज, बेहतरीन फीचर्स और तगड़ी परफॉरमेंस यही पहचान है Mahindra Scorpio Classic की। देश की धाकड़ गाड़ियों में से एक इस कार के अबतक जितने भी वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं, उन सभी ने अपनी परफॉरमेंस से प्रभावित किया है। अगर आप भी कार के क्लासिक लुक पर अपना दिल हार चुके हैं और खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आर्टिकल मददगार शाबित हो सकता है। अभी हम आपको Scorpio Classic में मिलने वाली खूबियों से रूबरू करवाने जा रहे हैं साथ में जानेंगे की क्या है इसकी कीमत।

Mahindra Scorpio Classic का डायमेंशन (Length (4456mm), Width (1820mm) और Height (1995mm)) है। 7 सीटर इस कार का व्हील बेस 2680mm लंबा है। कार के इंटीरियर में क्रोम फिनिश ac वेंट्स (Chrome Finish AC Vents), रूफ माउंटेड सनग्लास होल्डर (Roof Mounted Sunglass Holder), रूफ लैंप (Roof lamp), सेंटर कंसोल में मोबाइल पॉकेट (Mobile Pocket in Centre Console), इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery), लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock) और हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat) मिल जाता है।

कार के आउटसाइड में रियर विंडो वाइपर (Rear Window Wiper), रियर विंडोस वॉशर (Rear Window Washer), रियर विंडो डिफॉगर (Rear Window Defogger), पावर अडजस्टेबल एक्सटेरियर रियर व्यू मिरर (Power Adjustable Exterior Rear View Mirror), रियर स्पॉइलर (Rear Spoiler), इंटरग्रटेड ऐन्टेना (Intergrated Antenna), क्रोम ग्रिल (Chrome Grille) और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स (Projector Headlamps) दिए जाता है।

ये भी पढ़ें: कंपनी को मिला गच्चा, 125km रेंज देने में सक्षम निकली Matter Aera, गलती से भी नहीं…

Double Wish-bone Type, Independent Front Coil Spring फ्रंट और Multi Link Coil Spring Suspension and Anti-roll Bar रियर सस्पेंशन के साथ आने वाली इस कार में Hydraulic शॉक अब्ज़ॉर्बेर दिया गया है। कार के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

2184cc के 4 सिलिंडर, 4 valves mHawk इंजन के साथ आने वाली Mahindra Scorpio Classic में 3750 rpm पर 130.07bhp की पावर और 1600-2800 rpm पर 300Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ मिलने वाले 6 स्पीड गियर बॉक्स ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने वाले हैं।
13 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली Mahindra Scorpio Classic के साथ कुछ ऑफर्स भी पेश किए जा रहे हैं। अगर टॉप वैरिएंट खरीदते हैं तो इसके लिए 16.81 लाख रुपये लग सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।