एक दिन में 200 घरों में पहुंची Honda Elevate! 16.92 kmpl माइलेज का

elevate

इंडियन कार मार्केट में पूरी तैयारी के साथ वापसी करने वाली Honda cars India ने अभी हाल ही में अपनी दमदार SUV कार ELEVATE को लॉन्च किया है, ये कार हर बिताते दिन के साथ नया रिकॉर्ड सेट कर रही है। अभी सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी ने चेन्नई में एक ही दिन में कार के 200 यूनिट्स की डिलीवरी की है। अभी कंपनी का पूरा फोकस कार की डिलीवरी पर है, इसके लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है।

10.99 लाख रुपये में लॉन्च हुई Elevate के टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है, ऑन रोड कीमत की जानकारी आपको नजदीकी होण्डा शोरूम में मिल जाएगी। आइए आपको कार के फीचर्स और इंजन के बारे में जानकारी देते हैं, जिनके दमपर कंपनी Maruti suzuki, Hyundai और Toyota के लिए कड़ी चुनौती पेश की जा रही है।

Elevate में 16.92 kmpl माइलेज का दावा लेकर आने वाली होंडा ने कार को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। इसमें चार सिलिंडर 1498 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है। ये इंजन 6600rpm पर 119.35bhp की पावर और 4300rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क पैदा कर रहा है। पांच सीटर कार में सफर बेहद ही आरामदायक होने वाला है, इसे और भी शानदार बनाने के लिए कार में 458 लीटर का बूटस्पेस दिया हुआ है, इसमें बड़े आराम से ज्यादा लगेज रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 43,500 रुपये महंगी हुई Mahindra Thar? 9kmpl माइलेज का दावा लेकर…

डायमेंशन के मामले में ये कार सीधे तौर पर मारुती ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर hyryder की तरह लगती है। ELEVATE की लंबाई 4312mm, चौड़ाई 1790mm और उंचाई 1650mm है। 2650mm लंबे व्हीलबेस के साथ कार का कुल वजन 1700 किलोग्राम तक जाता है। एक्सटीरियर में देखने को मिल रही खूबियां भी आकर्षक हैं।

इनमें अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels), रियर स्पॉइलर (Rear Spoiler), सनरूफ (Sun Roof), मुनरूफ़ (Moon Roof), आउटसाइड रियर व्यू मिरर (Outside Rear View Mirror), टर्न इंडिकेटर (Turn Indicators), इंटीग्रेटेड ऐन्टेना (Intergrated Antenna), क्रोम गरिल्ले (Chrome Grille), क्रोम गार्निश (Chrome Garnish), प्रोजेक्टर हेडलैंप (Projector Headlamps), रूफ रेल्स (Roof Rail), फॉग लाइट्स (Fog Lights), LED DRLs, LED Headlights, LED Taillights और LED Fog Lamps शामिल हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।