New holland 3630 TX Plus की कीमत सुन बैंक में पैसा निकालने को लगी भीड़!

new-holland-3630-tx-plus

ट्रैक्टर्स की ख़बरों में आगे बढ़ते हुए New holland 3630 TX Plus की जानकारी लेकर आ चुके हैं, इस ट्रेक्टर को लेकर किसान भाई भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। अगर आप भी इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको खूबियों के बारे में जान लेना चाहिए। हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस एक 55 एचपी 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर है जो भारत में ही निर्मित है।

7.15 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शौरूम कीमत कस्टमर्स को इसकी ओर खींची लेकर आती है। अगर टॉप मॉडल को खरीदते हैं तो इसके लिए 7.60 लाख रुपये लगने वाले हैं। न्यू हॉलैंड 3630 एचपी एक 55 और 3-सिलेंडर इंजन के साथ आता है, ये 2300 आरपीएम जेनरेट करता है।

यह एक हेवी-ड्यूटी ट्रैक्टर है, जो अधिकतम 1700 किलोग्राम से 2000 किलोग्राम वजन उठाने की हाइड्रोलिक क्षमता लेकर आता है। खेती से जुड़े सभी कामों के लिए ये ट्रैक्टर उपयोगी है, इसे किसी भी परिस्थि में ड्राइव करके काम किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा गया है की New holland 3630 TX Plu पर खर्च अधिक होता है, इस तथ्य को कंपनी पूरी तरह से नकारती है।

ये भी पढ़ें: 500km रेंज के साथ Maruti लॉन्च करेगी Brezza Ev, दुबई वाली फीचर्स से होगी लैश

रोटरी एफआईपी, धान सीलिंग, एक स्काई वॉच, 2 रिमोट वाल्व, दो हुक ब्रैकेट, एक फाइबर ईंधन टैंक और दोहरी स्पिन-ऑन फिल्टर जैसी सुविधाएं इसे और भी दमदार बना देती हैं। न्यू हॉलैंड 3630 TX प्लस 8F + 2R/ 12F + 3R CR/ 12F + 3R UG गियर बॉक्स के साथ आता है और कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक इस ट्रैक्टर को आगे की ओर 0.94 – 31.60 किमी प्रति घंटा और पीछे की ओर 1.34 – 14.86 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से भगाया जा सकता है।

3630 TX प्लस के सामने के टायर 7.50×16(0.190mx 0.406m) / 9.5×24(0.241mx 0.610m) साइज के हैं और पीछे के टायर 14.9×28(0.378mx 0.711m) / 16.9×28*(0.429mx 0.711m) साइज के हैं। न्यू हॉलैंड 3630 TX प्लस 1500 किग्रा/2000 किग्रा तक का भर उठाने में सक्षम है। इसमें 88 Ah की बैटरी और 55 Amp का अल्टरनेटर दिया गया है। सीधे शब्दों में कहें तो holland 3630 TX Plus अपने सेगमेंट के सभी ट्रैक्टर्स को टक्कर देने के लिए उपयोगी है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।