लॉन्च से पहले ही लीक हुए Tata Safari 2023 के फीचर्स? इस कीमत में हो सकती…

tata-safari-2023

भारत की बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) जो मजबूत और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस कारो के लिए जानी जाती है। इस महीने अपनी शानदार SUV टाटा सफारी (Tata Safari) फेसलिफ्ट मॉडल को लांच करने जा रही है। अगर आप भी गाड़ियों के शौक़ीन है और नई गाड़ी लेने की सोच रहे है तो टाटा के इस SUV के बारे में देखे खास डिटेल्स।

SUV की लंबाई 4,661 मिमी, चौड़ाई 1,894 मिमी और ऊंचाई 1,786 मिमी है। इसमें 7 लोगो के बैठने की सीट है। जिससे बड़ी फैमिली के लिए भी यह SUV परफेक्ट होगी। साथ ही इसे रॉयल ब्लू, ऑर्कस व्हाइट एडवेंचर, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट और ट्रॉपिकल मिस्ट एडवेंचर जैसे खूबसूरत रंगो में लांच किया जाने वाला है। अपने नए अवतार में टाटा सफारी (Tata Safari) आकर्षक डिजाइन, बड़े और आरामदायक इंटीरियर और कनेक्टेड कार तकनीक के साथ मिलेगा।

Tata Safari इंजन :

SUV में 2-लीटर डीजल इंजन है जो 69 bhp का पावर और 350 Nm टॉर्क बनाता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें 50 लीटर का फ्यूल टैंक है और इसका दावा किया गया की माइलेज रेंज 14.08kmpl से 16.14kmpl है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते है।

ये भी पढ़ें: 2 लाख रुपए की डाउनपेमेंट कर Maruti Brezza लाएं घर, हर महीने देनी होगी इतनी EMI

Tata Safari कीमत और फीचर्स :

सफारी के मिलने वाले शानदार फीचर्स में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर, एक पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग है। पैसेंजर के सेफ्टी को देखते हुए SUV में 6 एयरबैग, लेन चेंज अलर्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, लेन डिपार्चर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और डोर ओपन आदि जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

इसके अलावा इसमें ADAS, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, टीपीएमएस, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, चाइल्ड सीट आइसोफिक्स एंकर पॉइंट और पेरीमेट्रिक अलार्म सिस्टम शामिल हैं। इन सारे खूबियों के साथ टाटा सफारी की शुरूआती कीमत 15,84,900 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

ऐसा माना जा रहा है की कार सेगमेंट में टाटा सफारी की टक्कर Mahindra XUV 700, Isuzu D-Max, MG Hector, Hyundai Alcazar, Mahindra Scorpio N, Honda City Hybrid, Toyota Innova Crysta जैसे दमदार कारो से होगा।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।