CNG Car: देश की सबसे सस्ती सीएनजी वाहन में आती हैं ये कारें, क़ीमत 10 लाख रुपए से भी कम

cng-car

Tata Punch iCNG

भारतीय बाजार में सीएनजी वाहनों की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों और स्वामित्व लागत की वृद्धि के कारण लोग बाय-फ्यूल सीएनजी और ईवी जैसे हरित मोबाइलिटी वाहनों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। आप अगर भारत में ऐसी सीएनजी एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं जो 10 लाख रुपये के नीचे आती है, तो बाजार में कई विकल्प मौजूद है। आज इनमें से ही कुछ वाहनों की जानकारी देंगे आपको, जिससे आपको अपने बजट में खरीदने में आसानी होगी।

Maruti Suzuki Fronx CNG

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एस-सीएनजी एक कार है, जिसकी कीमत 8.42 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये तक है। यह कार 1.2-लीटर के नेचुरली एस्पिरेटेड बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन के साथ आती है। साथ ही यह कार सीएनजी मोड में 76.5 बीएचपी की पावर और 98.5 एनएम की टॉर्क पैदा करती है। इस इंजन को केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लगाया गया है।

Hyundai Exter CNG

Hyundai Exter एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है और यह बाय-फ्यूल सीएनजी ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है। एक्सटर सीएनजी की एक्स-शोरूम कीमत 8.24 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये है। इसमें 1.2-लीटर बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन होता है, जो सीएनजी मोड में 68 बीएचपी की पावर और 95 एनएम की टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें: 2030 तक डिजिटल चैनलों के ज़रिए 30 फीसद बिक्री करेगी Hero MotoCorp, AI के इस्तेमाल की हो रही तैयारी

Maruti Suzuki Brezza CNG

मारुति सुजुकी ब्रेजा एस-सीएनजी एक कार है, जिसमें 1.5-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन लगा होता है। सीएनजी मोड में यह इंजन 86.7 बीएचपी की पावर और 121 एनएम की टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलता है। वहीं वर्तमान में ब्रेजा एस-सीएनजी की एक्स-शोरूम कीमत 9.24 लाख रुपये से 12.15 लाख रुपये तक है।

इस लिस्ट में टाटा पंच (Tata Punch) का भी नाम शामिल है जिसके नए iCNG वर्जन के आने की उम्मीद है। इसको आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा। यह भारत में सबसे सस्ती सीएनजी एसयूवी बन सकती है। बताते चलें कि इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन अल्ट्रोज iCNG में 76 बीएचपी की पावर और 97 एनएम की टॉर्क उत्पन्न करेगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।