2030 तक डिजिटल चैनलों के ज़रिए 30 फीसद बिक्री करेगी Hero MotoCorp, AI के इस्तेमाल की हो रही तैयारी

hero-motocorp

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने 2030 तक अपनी बिक्री का 30 प्रतिशत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक संगठन में 30 प्रतिशत महिलाओं की भी भागीदारी हो। हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल ने 2022-23 के लिए कंपनी की सलाना रिपोर्ट में कहा है कि हमने 2030 तक 30 प्रतिशत बिक्री को डिजिटल चैनलों के माध्यम से हासिल करने का लक्ष्य बनाया है।

जानकारी के अनुसार पिछले साल Hero Motocorp ने कुल 53 लाख टू-व्हीलर बेचे। वहीं कंपनी ने अपने डिजिटल चैनलों के यूजर इंटरफेस को भी बढ़ाया है, जो ग्राहकों की खरीद से पहले और बाद की जरूरतों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में सामने आया है। मुंजाल ने बताया कि कंपनी ने अपनी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम को एडवांस करने, एडवांस एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल को अपनाने और ऑटोमेटेड तकनीक को लागू करने में बेहद महत्वपूर्ण निवेश किया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख परियोजना ‘डिजिटल फैक्ट्री लाइटहाउस’ आंध्र प्रदेश के तिरुपति में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में स्थापित चालू वित्त वर्ष के अंत तक प्रोडक्शन को 20 फ़ीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य रखती है। मुंजाल ने बताया कि देश की युवा आबादी, ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की मजबूत आर्थिक विकास क्षमता, लोन के आसान पहुंच और बढ़ती हुई लास्ट-मील कनेक्टिविटी की मांग को देखते हुए हमें विश्वास है कि हीरो मोटोकॉर्प 2023-24 में सफल होने के लिए अपना उचित मार्ग प्रदर्शन करेगा।

ये भी पढ़ें: TATA group ने किया सात समंदर पार का रूख, 42,500 करोड़ की लागत से तैयार करेगी UK में बैटरी

यह इस कंपीटीशन से भरे वैश्विक बाजार के बावजूद ब्रांड निर्माण, नए उत्पादों की शुरुआत और नेटवर्क क्षेत्र में निवेश करना जारी रख रहा है। मुंजाल ने यह भी बताया कि हम दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माता के रूप में नए बाजारों में अपनी उपस्थिति स्थापित करने और मौजूदा बाजारों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की काफ़ी लंबी योजनाएं लेकर आएं हैं।

कंपनी की योजना है कि वे अपने आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उत्पादों को आगे बढ़ाकर और ज्यादा प्राइस-सेंट्रिक बनाने का इरादा रखें। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2023-24 में हम 65 लाख से अधिक दोपहिया वाहनों का उत्पादन करें।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।