बाइक सर्विसिंग करवाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान? नहीं तो बाद में करना पड़ेगा समस्याओं का सामना

bike-service-tips

अगर पुरानी बाइक को भी नया जैसे दिखाना है और नए बाइक को भी एक अच्छे तरीके से आगे तक ले कर जाना है, तो समय-समय पर इसकी सर्विसिंग बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है। लेकिन कई ऐसे लोग होते हैं जो अपनी गाड़ी को बिना सर्विसिंग के ही कई सालों तक चलाते रहते हैं। इससे उनकी गाड़ी काफी ज्यादा खराब कंडीशन में चली जाती है।

कहां से करवाए बाइक सर्विसिंग?

जब कभी भी हम सर्विसिंग करवाने के बारे में सोचते हैं तो हमारे मन में यह ख्याल आता है कि सर्विसिंग हम गाड़ी के शोरूम से करवाएं या फिर किसी बाहर के मैकेनिक से भी काम हो सकता है। तो हम आपको बता दें कि जब आपकी गाड़ी नई हो तो आप किसी भी बाहर के मैकेनिक के पास ना जाकर सिर्फ शोरूम में ही सर्विस करवाए। लेकिन अगर आपकी गाड़ी दो-तीन साल पुरानी है तो आप बाहर के मैकेनिक से भी सर्विस करवा सकते हैं। लेकिन मैकेनिक जो भी सामान लगाता है वह आप खुद से ला करके दे और उसके साथ ही अपने सामने सर्विसिंग करवाएं। क्योंकि अक्सर यह बोला जाता है कि बाहर के मैकेनिक गाड़ियों के पार्ट्स का फेरबदल करते हैं।

ये भी पढ़े: Bike driving tips:अचानक होने लगे बारिश तो कैसे करें बाइक ड्राइव, ये उपाय बनेंगे मिसाल

कहां से लें बाइक के पार्ट्स?

जब आप अपनी बाइक की सर्विसिंग शोरूम में करवाते हैं तो आपको सारे पार्ट्स वहीं पर मिल जाते हैं। लेकिन अगर आप अपनी गाड़ी की सर्विसिंग किसी बाहर के मैकेनिक से करवाते हैं तो आप उसका सामान ना इस्तेमाल करें, क्योंकि कई बार वह डुप्लीकेट पार्ट्स को ओरिजिनल बता करके दे देता है। इसका यही समाधान है कि आप उससे गाड़ियों के पार्ट्स का नाम लिखवाए, जो उसमें इस्तेमाल होगा फिर खुद से जाकर के किसी अच्छे पार्ट्स की दुकान से या फिर शोरूम से उसे खरीदे।

सर्विसिंग होने के बाद क्या करें?

चाहे आप सर्विसिंग शोरूम में करवाएं या फिर किसी बाहर के मैकेनिक से सर्विसिंग खत्म होने के बाद एक बार अपनी गाड़ी को अच्छी तरह से चला कर देख लें, अगर आपको समस्याएं ना समझ में आती है तो आप किसी मैकेनिक को भी अपनी गाड़ी पर बैठा लें। और सही तरीके से पूरी गाड़ी को चला कर चेक करें अगर कोई समस्या आती है तो उसे तुरंत ठीक करवाएं। क्योंकि बाद में वह उस समस्या को ठीक करने का अलग से चार्ज करेंगे।

LATEST POSTS:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।