Best Mileage car: दमदार माइलेज देती हैं ये हाइब्रिड कारें, कम क़ीमत में बेहतर प्रदर्शन

best-mileage-car

Best Mileage car: एक से बढ़कर एक दमदार वाहन भारतीय बाजार में मौजूद है और ये हर रेंज और टाइप की है। लोग पेट्रोल – डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों को भी काफ़ी पसंद कर रहे हैं। माइलेज की चिंता पेट्रोल -डीजल की कीमत के कारण भी ज्यादा रहती है। वहीं इसके साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए सरकार भी कई सारे सख्त नियम लेकर आ रही है।

ऐसे में आज के समय में हाइब्रिड कार एक अच्छा ऑप्शन है और अगर अपने लिए आप भी एक नई हाइब्रिड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए आज हाइब्रिड कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं। आपको बता दें कि पेट्रोल -डीजल और इलेक्ट्रिक कारों का मिलाजुला सा एक रूप हाइब्रिड कार है और ये कारें कभी तेल और कभी इलेक्ट्रिक यानी कि बैटरी से चलती है। मार्केट में इन कारों के कई सारे ऑप्शन मौजूद है, लेकिन आपके लिए हम इंडिया की सबसे सस्ती हाइब्रिड कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Toyota Urban Cruiser Hyryder

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर भारतीय बाजार में 16.46 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच कीमत पर उपलब्ध है। यह भारतीय बाजार में सबसे सस्ती हाइब्रिड कार मानी जाती है और कंपनी के अनुसार 27.97 kmpl का माइलेज प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें: फिर वापसी कर रही है Hero Karizma, इसी महीने होगी लॉन्च

Maruti Suzuki Grand Vitara

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भारतीय बाजार में एक प्रमुख कार ब्रांड है और यह कंपनी सबसे अधिक कारों की बिक्री करने वाली कंपनियों में से एक है। ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाई राइडर दोनों ही समान तरह की कारें हैं। हालांकि, ग्रैंड विटारा की कीमत हाई राइडर से थोड़ी अधिक है। भारतीय मार्केट में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 18.29-19.79 लाख रुपये है। यह कार कंपनी के अनुसार 27.97 kmpl तक का माइलेज प्रदान करती है।

Honda City Ehev Hybrid

होंडा सिटी Ehev हाइब्रिड वर्शन है और यह देश की सबसे सस्ती सेडान हाइब्रिड कार है। इस कार की बाजार में कीमत 18.99 से 20.49 लाख रुपये के बीच है। यह कार कंपनी के अनुसार 27.13 kmpl का माइलेज प्रदान करती है।

Maruti Suzuki Invicto

इनविक्टो एमपीवी का लॉन्च जुलाई में हुआ है। यह कार टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस का मारुति वर्जन है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 24.79 लाख से लेकर 28.42 लाख रुपये तक है। इस कार का माइलेज 23.24 kmpl है।

Toyota Innova Hycross

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस भारतीय बाजार में दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 25.30 लाख से 30.26 लाख रुपये तक है। कंपनी का दावा है कि यह 23.24 kmpl का माइलेज प्रदान करती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।