14 सितम्बर को लॉन्च होने जा रही है Nexon Electric facelift, लेकिन 7 तारीख को ही…

nexon-electric-facelift

दमदार गाड़ियों के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने में बाकी अन्य कंपनियों से काफी आगे चल रही Tata Motors एक के बाद एक फेसलिफ्ट वैरिएंट पेश कर रही है। आपको बता दें की कल यानि की 1 सितम्बर को ही टाटा मोटर्स ने अपनी टॉप सेलिंग suv कार Nexon के फेसलिफ्ट मॉडल को शोकेस किया है और उसके साथ ही ये खबर भी आ चुकी है की कंपनी नेक्सॉन के इलेक्ट्रिक मॉडल्स यानी की Tata Nexon Electric facelift को भी लॉन्च करने जा रही है।

इस कार को 7 सितम्बर को शोकेस किया जाने वाला है। Tata Nexon Electric facelift और Tata Nexon facelift, ये दोनों गाड़ियां आधिकारिक तौर पर 14 सितम्बर को लॉन्च होने जा रही हैं। बात फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की रही तो इसमें काफी कुछ अलग और नया देखने को मिलेगा। कस्टमर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है, इस आर्टिकल में आपको नेक्सॉन इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट मॉडल के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

नेक्सॉन फेसलिफ्ट मॉडल के बारे में जानकारी के लिए आप ऑटोखबरी का पिछला आर्टिकल चेक कर सकते हैं। Nexon Electric facelift में शुरुआती तौर पर इंटीरियर को चेंज किया जा रहा है, कार की स्टीयरिंग अब स्मार्ट होने वाली है। इसमें कुछ बटन्स को जोड़ा जा रहा है, इसके साथ एक छोटा स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। फ्रंट में नए ग्रिल इनस्टॉल किए जाने वाले हैं, इससे जाहिर तौर पर कार का लुक आकर्षक होने वाला है।

ये भी पढ़ें: Hero Destini Prime को देखते ही जापान लौटने वाली है Activa, नहीं मिलेगा भाई साहब

आपको बता दें की नेक्सॉन इलेक्ट्रिक देश में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है, इससे आगे सिर्फ टाटा टैगोर इलेक्ट्रिक है। नेक्सॉन इलेक्ट्रिक के दो वैरिएंट्स की बिक्री की जाती है, इसमें एक का नाम मैक्स और दूसरे का नाम प्राइम है। इन वैरिएंट्स के आधार पर कार की रेंज भी बदलती है, एक चार्ज में कार को 312 से लेकर 453 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है। नए फीचर्स के जुड़ने से कार की कीमत भी बढ़ने वाली है, एक्सपर्ट्स के मुताबिक कार के बेस मॉडल और फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत में 1.5 लाख रुपये का अंतर हो सकता है। इसकी आधिकारिक पुष्टि जल्द ही हो जाएगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।