Tata car sales June 2023: Maruti Suzuki और Hyundai Motors के बाद भारत की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Tata motors ने जून में हुई गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, आगे बढ़ें उससे पहले आपको बता दें की भारतीय ऑटो मार्केट में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 14.4 फीसदी है। जून 2023 यानी की पिछले महीने में टाटा ने कुल 47,240 यूनिट्स की बिक्री की, जोकि पिछले साल के मुकाबले 5% अधिक है। जून 2022 में टाटा मोटर्स की कुल सेल 45,200 यूनिट रही थी।
मासिक आधार पर देखें तो टाटा मोटर्स को इसमें भी ग्रोथ देखने को मिल रही है, मई 2023 के मुकाबले टाटा मोटर्स की की सेल जून में 3 फीसदी बढ़ी है। मई में टाटा ने कुल 45,880 यूनिट्स की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स की लिस्ट में शामिल Nexon एक बार फिर टॉप पर रही है, लेकिन इसकी सेल में साल दर साल और मासिक आधार पर गिरावट देखने को मिल रही है। नेक्सॉन की सेल में सालाना आधार पर 3 परसेंट और मासिक आधार पर चार परसेंट की गिरावट हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक जून 2022 में टाटा नेक्सॉन के कुल 14,295 यूनिट्स की सेल हुई थी, जो इस बार तीन परसेंट गिरकर 13,827 यूनिट्स रह गया है। मई 2023 की बात करें तो नेक्सॉन के 14,432 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जोकि जून के मुकाबले चार फीसदी अधिक थी। Tata Nexon उन टॉप 10 suv’s में दूसरे स्थान पर रही है, जिन्हें जून में सबसे अधिक पसंद किया गया है। पहले पायदान पर Hyundai Creta का नाम सामने आ रहा है।
ये भी पढ़ें: Maruti Invicto और innova में कौन है बेस्ट, 407 शब्दों में समझें पूरा समीकरण
टाटा की बेस्ट सेलिंग कारों में दूसरे नंबर पर है Tata Punch, पंच की सेल में सालाना आधार ओर 5.53 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। जून 2022 में टाटा पंच के 10,414 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो इस साल बढ़कर 10,990 यूनिट्स हो गई है। तीसरे नंबर पर आती है Tata Tiago, इस कार के सभी ट्रिम्स और मॉडल्स को मिला दें तो सेल्स में 53.20 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
पिछले साल टाटा टिआगो के कुल 5,310 यूनिट्स की सेल हुई थी, जो इस बार 8,135 यूनिट्स हो चुकी है। चौथे नंबर पर आती है Tata Altroz, पिछले साल के मुकाबले इस कार की सेल्स में 35.11 फीसदी की बढ़त हुई है। पांचवे नंबर पर आती है Tata Tigor, इस कार की सेल में सालाना आधार पर 32.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी