TVS अपनी लोकप्रिय स्टाइलिश बाइक रेडर 125 का एक लिमिटेड एडिशन मॉडल लेकर आई है। कोलंबिया में लॉन्च किए गए नए मॉडल का नाम TVS रेडर रेसिंग स्पेशल एडिशन (TVS Raider Racing Special Edition) है। भारतीय बाजार में उपलब्ध इस बाइक के तुलना में इस स्पेशल एडिशन TVS Raider Racing में डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन को अपग्रेड किया गया हैं। साथ ही इसके डिज़ाइन और कलर स्कीम में बदलाव किये गए है।
कोलंबिया में लॉन्च हुआ TVS रेडर रेसिंग स्पेशल एडिशन
बात करें TVS राइडर रेसिंग स्पेशल एडिशन (TVS Raider Racing Special Edition) के डिज़ाइन में बदलाव की तो इसके हेडलैंप काउल, फ्यूल टैंक, फेंडर का अगला हिस्सा और इंजन प्लास्टिक गार्ड को मैट व्हाइट में कवर किया गया है। साथ ही फ्यूल टैंक एक्सटेंशन को फिर से काले रंग से पेंट किया गया है। फेंडर का पिछला हिस्सा काला दिया गया है और पीछे की सीट को ग्रे रंग से डेकोरेट किया गया है। इसके अलावा, स्पोर्टी लुक देने के लिए मोटरसाइकिल के छह-स्पोक अलॉय व्हील्स को रेड कलर से फिनिश दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Top 5 Mileage Bikes In India: 80kmpl तक का माइलेज दे सकती हैं भारत में मिलने वाली ये बाइक्स!
टीवीएस रेडर रेसिंग स्पेशल एडिशन (TVS Raider Racing Special Edition) में रियर ब्रेक कैलिपर गार्ड कवर प्रोटेक्टर और हैंड गार्ड दिए गए हैं, ताकि बाइक राइडर की सुरक्षा बढ़ाई जा सके। साथ ही इसमें फोन होल्डर भी दिया गया है। कोलंबियाई बाजार में इस बाइक की कीमत COP 81,199,999 है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 1.51 लाख रुपये होता है। बात करें टीवीएस रेडर रेसिंग स्पेशल एडिशन के इंजन की तो यह पांच स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 12.5 bhp की पावर और 11.5 Nm का टार्क पैदा जनरेट कर सकता है।
टीवीएस रेडर रेसिंग स्पेशल एडिशन इंजन
भारतीय मॉडल टीवीएस रेडर 124.8 cc, सिंगल सिलेंडर, तीन-वाल्व, एयर कूल्ड इंजन द्वारा चलता है। कोलंबियाई बाजार में लॉन्च किए गए मॉडल की तुलना में इसका पावर आउटपुट 1.3 बीएचपी और 0.3 एनएम कम है। ज्यादे माइलेज और शानदार हैंडलिंग के वजह से टीवीएस रेडर (TVS Raider) बाइक की लोकप्रियता विदेशों में भी जबरदस्त देखी जा रही है। बात करें टीवीएस रेडर रेसिंग स्पेशल एडिशन (TVS Raider Racing Special Edition) के एडवांस फीचर की तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
टीवीएस रेडर 125 (TVS Raider 125) भारतीय बाजार में फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक, सिंगल सीट और स्मार्टकनेक्ट वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 93,741 रुपये से लेकर 1.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। हालांकि, रेसिंग स्पेशल एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस बारे में कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी