भारत में हाईवे पर सफर करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है, ऐसे में बात टोल-टैक्स (toll tax) की न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। अगर आप भी आए दिन हाईवे पर सफर करते हैं फिर ये खबर आपके लिए काफी महत्तवपूर्ण हो सकती है। रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक अब टोल-टैक्स को लेकर नए नियम जारी कर दिए गए हैं। इन नियमों में कुछ ऐसी बातें भी सामने आई हैं, जिनके होने से वाहन मालिक को लाभ हो सकता है, चलिए विस्तृत तौर पर जानते हैं की क्या है पूरा मामला।
जैसा की आप जानते ही होंगे की भारत में पिछले वित्त वर्ष से टोल-टैक्स को लेकर नए नियम जारी हुए हैं, जिसमें एक नियम ये भी है की, अगर टोल नाके पर लगे स्कैनर आपकी गाड़ी पर लगे फास्टटैग (FASTag) को स्कैन करने में 15 सेकंड से अधिक का समय लगाता हैं तो आपका टोल-टैक्स माफ़ हो जाएगा। टोल पर लगने वाले टैक्स सिस्टम में अक्सर ही बदलाव देखा जाता है, ये ज्यादातर जनता के हित में होता है।
आपको बता दें की सरकार अगले साल से टोल-टैक्स वसूलने के लिए नए प्लान पर काम कर रही है, जिसके मुताबिक अगले साल से सभी गाड़ियों में जीपीएस लगाना अनिवार्य होगा और अब इसी के माध्यम से टोल की वसूली की जाएगी। अगर सीधे शब्दों में कहें तो आपकी गाड़ी में लगे जीपीएस से कार के द्वारा तय की गई दूरी का कैलकुलेशन किया जायेगा और उसी के आधार पर टैक्स की वसूली होगी। इसके लिए आपकी गाड़ी के नंबर प्लेट को FASTag से जोड़ा जाएगा और एक रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:अरे ये क्या! Activa 7G से पहले लॉन्च होगी Activa 8G, थाई फिचर्स से होगी लैश
देश के सबसे नए और बड़े एक्सप्रेसवे में से एक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भी टोल टैक्स को लेकर नए रेट जारी हुए हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अब छोटो गाड़ियों को टोल टैक्स के तौर पर 685 रुपये देने होंगे, साथ ही हल्की व्यावसायिक गाड़ियों के लिए 1090 रुपये, ट्रक को 2195 रुपये चुकाने होंगे। दूसरी ओर भारी मशीनों को 3365 रुपये और बड़े वाहनों को 4305 रुपये टोल टैक्स के रूप में देने होंगे, अलग-अलग जगहों पर इसमें बदलाव भी हो सकता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी