जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी नई Audi Q8 e-tron और Audi Q8 Sportback e-tron की बुकिंग्स शुरू की है। ये इलेक्ट्रिक कारें नए डिज़ाइन और बेहतर बैटरी क्षमता के साथ आती हैं। इनमें ग्राहकों के लिए 600 किमी की रेंज होती है और एसयूवी और स्पोर्टबैक बॉडी टाइप उपलब्ध किए गए है। अब ग्राहक 5,00,000 रुपये की टोकन राशि के साथ Audi Q8 e-tron और Audi Q8 Sportback e-tron की बुकिंग कर सकते हैं।
ये कारें बेहतर एरोडायनैमिक्स, चार्जिंग परफॉर्मेंस और बढ़ी हुई बैटरी क्षमता के साथ आती हैं। इस एसयूवी में रेंज 582 किमी और स्पोर्टबैक में 600 किमी है (दोनों डब्ल्यूएलटीपी के मुताबिक)। वहीं इसकी डिज़ाइन में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं, जो कि कार को नया लुक देते हैं। जानकारी के अनुसार नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन में मेडिरा ब्राउन, क्रोनोस ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट, माइथोस ब्लैक, प्लाज़्मा ब्लू, सोनेरा रेड, मैग्नेट ग्रे, सियाम बीज और मैनहटन ग्रे जैसे नौ एक्सटीरियर रंग उपलब्ध होंगे। साथ ही कार के इंटीरियर्स में तीन रंग ऑकापी ब्राउन, पर्ल बेज और ब्लैक भी आप चुन सकते हैं।
ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी और स्पोर्टबैक रेंज के प्रमुख मॉडल के रूप में प्रमिलित होता है और टॉप इलेक्ट्रिक कारों में इसका खास स्थान है। इसका आयामी डिजाइन और बी-पिलर पर मॉडल का नाम नए ढंग से पेश हो रहा है। ऑडी इंडिया ने अपनी रणनीति के तहत “माईऑडीकनेक्टऐप” पर “चार्ज माई ऑडी” ऑप्शन की शुरुआत की है, जिससे ई-ट्रॉन के ग्राहक विभिन्न चार्जिंग पार्टनर्स के साथ एक ही एप पर व्हीकल चार्जिंग का आनंद उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भारत में पेश हुई Toyota Rumion एमपीवी, जानें क्या खासियत है Ertiga के इस रीबैज वर्जन की
ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम कुछ दिनों में नए इलेक्ट्रिक वाहन, ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन को लॉन्च करने जा रहे हैं। इन कारों को दुनिया भर में कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था और इन इलेक्ट्रिक कारों के भारत में लॉन्च होने से हमें काफ़ी ज्यादा खुशी है। हमने उपभोक्ताओं के लिए नए डिज़ाइन, बढ़ी हुई बैटरी क्षमता और बेहतर रेंज के साथ अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स के साथ एक उत्कृष्ट विकल्प प्रस्तुत किया है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी