Tata की इस इलेक्ट्रिक कार में मिलेगी 400km की रेंज? जानिए एडवांस फीचर्स

tata-punch-electric

Tata Punch Electric: टाटा मोटर्स की ओर से जल्द ही एक इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया जाने वाला है, इस कार को लेकर काफी समय से बातें हो रही हैं, लेकिन ये तय नहीं हो पा रहा था की इसे लॉन्च भी किया जाएगा या नहीं। तो बता दें की अब ये कार लॉन्च होने जा रही है, इसकी आधिकारिक सूचना जल्द ही सामने आएगी। क्या हुआ, अभी तक आपको कार के नाम का पता नहीं चला? ये है टाटा पंच इलेक्ट्रिक, लुक और डिज़ाइन में कुछ बेसिक बदलावों के साथ आ रही इस कार को इसी महीने लॉन्च करने की जानकारी मिल रही है।

सूत्रों का कहना है की क्रिस्टमस के आस-पास पंच इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया जा सकता है, इसके फीचर्स में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। जैसे की नई ग्रिल, बंपर और लाइटिंग देखने को मिल सकती है। कार की टेस्टिंग अंतिम दौर में है और किसी भी वक़्त लॉन्च का ऐलान किया जा सकता है। ice मॉडल के मुकाबले इलेक्ट्रिक में काफी कुछ अलग होगा, इसके बैक में एक लंबी स्ट्रिप लाइट हो सकती है, जोकि लुक को पहले के मुकाबले और भी आकर्षक बना देता है।

कार में एडवांस फीचर्स के तौर पर दस इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक ब्रेक, पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रिक सनरूफ और मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा मिल सकती है। अन्य फीचर्स में पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर डोर लॉक, ऑटो हेडलैंप, पार्किंग सेंसर, एयर कंडीशनर, हीटर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और अडजस्टेबल सीट्स शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Honda car offer: कंपनी की इस कार पर मिल रहा है एक लाख रुपये का डिस्काउंट!

टाटा मोटर्स की गाड़ियां सेफ्टी के मामले में हमेशा ही बेहतर रही हैं और टाटा पंच इलेक्ट्रिक भी ऐसी ही होने वाली है। सेफ्टी के लिए कार में चार से पांच एयरबैग्स, क्रैश सेंसर, सेंट्रल लॉक और सीट बेल्ट जैसे तमाम फीचर्स होने वाले हैं। इलेक्ट्रिक कार में सबसे पहले बात होती है रेंज और उसकी चार्जिंग टाइम की।

टाटा पंच इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में 300 से 400km तक की रेंज लेकर आ सकती है, कार की रेंज बैटरी पैक के आधार पर बदल सकती है। माना जा रहा है की इसे चार्ज करने में छह से सात घंटे का टाइम लग सकता है, हालांकि अगर फ़ास्ट चार्जर का प्रयोग किया जाए तो ये समय घटकर एक घंटा हो सकता है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।