Maruti suzuki: मारुती सुजुकी लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है, इसके लिए एक के बाद एक नई कारों को लॉन्च किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी एक नई सात सीटर कार पर काम कर रही है, इसके आने से सफारी, अलकाज़ार और xuv जैसी गाड़ियों को चुनौती मिलने वाली है।
कार को लॉन्च करने के पीछे का सिर्फ एक मकसद है और वो ये की इस सेगमेंट में आने वाली कारों को लेकर लगातार डिमांड बढ़ी है। बताया जा रहा है की मारुती सुजुकी की नई सात सीटर को सुजुकी के सी-ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। कार को प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा और मुमकिन है की इसे नेक्सा आउटलेट के जरिए बेचा जाए। बात रही लॉन्च के समय की तो इसे 2025 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।
ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है की इस कार में एक हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है, जोकि अन्य पॉवरट्रेंस के मुकाबले अधिक पावर और टॉर्क जेनेरेट करता है। कार के फीचर्स भी बेहद ही एडवांस होने वाले हैं, इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट सिस्टम, अडजस्टेबल सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल और सेफ्टी के लिए छह एयरबैग्स दिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Tata car offers: नए साल से कुछ दिन पहले ही 1.2 लाख रुपये तक सस्ती हुई ये कार!
अभी इस सेगमेंट में मारुती के पास ग्रैंड विटारा और मारुती इन्विक्टो हैं, नई कार इन दोनों के बीच की हो सकती है। यानी की इसकी कीमत कम तो होगी है, साथ में परफॉरमेंस भी तगड़ी होने वाली है। अन्य में एर्टिगा को सबसे अधिक पसंद किया गया है, हालांकि ये कार प्रीमियम सेगमेंट में नहीं आती है।
इसके बाद भी कार की डिमांड टॉप पर चल रही है। मिली जानकारीके मुताबिक एर्टिगा cng के लिए एक साल की वेटिंग चल रही है। माना जा रहा है की मारुती सुजुकी की नई सात सीटर को अगले साल जापान में लॉन्च किया जा सकता है, इसके बाद अन्य देशों में इसे लॉन्च किया जाएगा।
इस कार की लॉन्च के कुछ समय बाद ही मारुती की पहली इलेक्ट्रिक कार evx भी आने वाली है, जोकि कम से कम 500km तक की रेंज क्षमता लेकर आ सकती है। इसके लिए भी काफी समय से इंतजार किया जा रहा है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी