जैसा कि कहा जाता है, सत्ता हासिल करना जितना कठिन है, उसे बनाए रखना उससे भी कठिन होता है। होंडा को पिछाड़ कर भारत की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी बनने के बाद टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने भी एक नया पहल किया है। नई सफलता हासिल करने के बाद, घरेलू दोपहिया कंपनी इस बार अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए एक नई प्रीमियम मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है। जिसे चालू वित्त वर्ष में लॉन्च किया जा सकता है। टीवीएस कंपनी के प्रीमियम दोपहिया कारोबार के प्रमुख बिमल सुंबली ने कहा, 2023-24 में हम लेटेस्ट तकनीक के साथ नई पीढ़ी का मोटरसाइकिल मॉडल पेश करेंगे।
टीवीएस ने पेश की नई प्रीमियम मोटरसाइकिल
वर्तमान में, TVS के पोर्टफोलियो में दो प्रीमियम मोटरसाइकिल – Apache और Ronin हैं। कंपनी इन बाइक्स को दुनियाभर के अलग अलग देशो में लोकप्रिय बनाने की कोशिश कर रही है। TVS की बाइक्स 60 से ज्यादा देशों में बिकती हैं, जिससे TVS ने अब तक वैश्विक बाजार में 50 लाख से अधिक Apache मोटरसाइकिल बेचने का मुकाम हासिल किया है।
नई प्रीमियम बाइक कैसी दिखेगी?
सूत्रों की मानें तो कंपनी फिलहाल दो नई बाइक्स पर काम कर रही है। यह TVS Apache RR 310 पर आधारित होगी। इसमें 312.2 सीसी सिंगल सिलेंडर, रिवर्स इंक्लाइन, लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल हो सकता है। जिससे अधिकतम 34 पीएस की पावर और 27.4 एनएम का टॉर्क पैदा होता है। साथ ही इसमें ड्यूल चैनल्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिल सकता है।
ये भी पढ़े- Bike under 20000: अगर सस्ती बाइक की है तलाश तो आज ही खरीदे यह जबरदस्त माइलेज वाली बाइक
दूसरी ओर, Royal Enfield Himalayan को टक्कर देने के लिए TVS Motor एक नई एडवेंचर बाइक पर भी काम कर रही है। निकट भविष्य में 600-750 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश करने की भी योजना है। सूत्रों के अनुसार TVS वर्तमान में एक हाई पावर वाला ट्विन-सिलेंडर इंजन को विकसित कर रहा है, जो 47 बीएचपी की पावर और 27.4 एनएम का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है। इंजन को ब्रिटिश नॉर्टन मोटरसाइकिल कंपनी और टीवीएस संयुक्त रूप से विकसित कर रहे है।
TVS की नई 650cc बाइक बाजार में आने पर Royal Enfield की Interceptor 650 और Continental GT 650 को चुनौती देगी। यह कंपनी का अब तक का सबसे महंगा मॉडल हो सकता है। कयास लगाया जा रहा हैं कि चेन्नई स्थित कंपनी, अपने प्रीमियम मॉडल रोनीन पर आधारित एक स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल ला सकती है। हाल ही में TVS Ronin SCR (स्क्रैम्बलर) को TVS Motosoul में शोकेस किया गया था।
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी