लॉन्च के लिए दिल्ली रवाना हुई TVS Fiero, देगी 100 का..

tvs-fiero

टीवीएस मोटर कंपनी अपने TVS Apache और Raider 125cc के सक्सेस के बाद नई मॉडल पर काम करना शुरु कर चुकी है, जिसमें से TVS Fiero 125 सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। साल 2020 में ही कंपनी के द्वारा इसका ट्रेडमार्क रजिस्ट्रर्ड करवाया जा चुका है, लेकिन इसके बाद से कंपनी की ओर से इस बाइक के बारे में कोई अपडेट नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी के द्वारा इस बाइक को बनाने में इस लिए समय लग रहा है, क्योंकि फिलहाल कंपनी कुछ नए फीर्चस और अलग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है।

आपको बता दें, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में TVS Fiero 125 के नए फीर्चस, पावरफुल इंजन, माइलेज और प्राइस रेंज की बात की गई है। तो चलिए जानते हैं टीवीएस के इस नए बाइक के फीर्चस, इंजन, माइलेज और प्राइस रेंज के बारे में।

TVS Fiero 125 फीर्चस (Upcoming)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा मार्केट में लाए जाने वाली TVS Fiero 125 में कुछ खास फीर्चर के नाम पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (जो आपके फ़ोन से कनेक्ट होकर कॉल व मेसेज आने पर आपको अलर्ट करेगा), USB मोबाइल चार्जर, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर और इंजन ऑफ बटन जैसी फीचर्स देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़े: लॉन्च के लिए फैक्ट्री से शोरूम के लिए रवाना हुई TVS Raider 2.O? इंजन में नहीं…

TVS Fiero 125 इंजन (Upcoming)

वहीं, जैसा की नाम से पता चल रहा है TVS Fiero 125 में 125 cc का इंजन आने वाला है, इसके साथ ही इंजन की कुलिंग के लिए Air Cooled सिस्टम भी जोड़ा जा सकता है।

TVS Fiero 125 माइलेज (Upcoming)

टीवीएस की आने वाली TVS Fiero 125 में 10 लीटर का फ्युल टैंक दिया जा सकता है, जो कि एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है।

TVS Fiero 125 प्राइस रेंज (Upcoming)

रिपोर्ट्स की माने तो TVS Fiero 125 की ऑनरोड प्राइस 92,648 रुपये तक जा सकती है. हालांकि, सही आकड़ा कंपनी के आधिकारीक बयान आने के बाद ही पता चल पाएगा।

TVS Fiero 125 का डायरेक्ट मुकाबला (Upoming)

इस नए TVS Fiero 125 का डायरेक्ट मुकाबला बजाज पल्सर 125, बजाज डिस्कवर 125, टीवीएस राइडर 125, हौंडा SP 125 और हीरो सुपर स्पलेंडर जैसे बाइकों से होने वाला है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।