Mahindra Scorpio Classic 2023 के शोरूम पहुंचते ही लगी भीड़, 13 लाख रूपये लेकर…

mahindra-scorpio-classic

भारतीय SUV मार्केट की बादशाह कही जाने वाली Mahindra Scorpio ने हर बार अपनी परफॉरमेंस का लोहा मनवाया है। एक के बाद एक नए अपडेट लेकर आने वाली इस कार के क्लासिक वेरिएंट को लॉन्च हुए काफी समय हो चूका है, लेकिन हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट ने कार के रुतबे को और भी बढ़ा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Mahindra Scorpio Classic अपने सेगमेंट में सबसे डिमांडिंग कार है। हालांकि महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra &Mahindra) के पास मौजूद THAR की डिमांड भी काफी अधिक है। अगर आप भी Scorpio Classic खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। आइए विस्तार से जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन तक की पूरी जानकारी।

Scorpio Classic स्पेसिफिकेशन

19 अप्रैल 2023 को BS6 Phase 2 के साथ लॉन्च हुई Scorpio Classic में 2184 cc का 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है। जो 3750 rpm पर 130bhp की पावर और 1600-2800 rpm पर 300Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 6 गियर बॉक्स जोड़े गए हैं साथ ही 60 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

Scorpio Classic फीचर्स

Scorpio Classic के फीचर्स भी कार की ही तरह बेहद ही उम्दा हैं, इसमें पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), पावर स्टीयरिंग (Power Steering), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), लो फ्यूल वार्निंग (Low Fuel Warning Light), एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), रियर AC वेंट्स (Rear AC Vents), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), कीलेस एंट्री (KeyLess Entry), सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट (Central Console Armrest), गियर शिफ्ट इंडिकेटर (Gear Shift Indicator), लेन चेंज इंडिकेटर (Lane Change Indicator) और रियर पार्किंग सेंसर की सुविधा दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च के लिए दिल्ली रवाना हुई TVS Fiero, देगी 100 का..

Scorpio Classic इंटीरियर

Scorpio Classic के इंटेरियर में टैकोमीटर (Tachometer), इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery), लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock) और हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat) जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए जा रहे हैं।

Scorpio Classic

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Scorpio Classic की कीमत 13 लाख रुपये से शुरू होकर 16.81 लाख रुपये तक जाती है। कीमत, फाइनेंस और ऑफर की ज्यादा जानकारी नजदीकी महिंद्रा शोरूम से मिल जाएगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।