650km फुल टैंक माइलेज वाली TVS Raider 125 पर आया लड़कों का दिल! Pulsar 125 को…

tvs-raider-125

TVS मोटर्स की Raider 125 ने एक नया कारनामा कर दिया है। कंपनी की ओर से जारी हुई आधिकारिक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है की मौजूदा वित्तीय वर्ष में बाइक की कुल 3,16,130 यूनिट्स की बिक्री हुई है। सितम्बर 2021 में लॉन्च होने के बाद से हर महीने इस बाइक के औसतन 19,948 यूनिट्स की बिक्री हुई है। साल दर साल के हिसाब से इसमें 210 फीसदी से अधिक की ग्रोथ देखने को मिली है। 125CC सेगमेंट में आने वाली Pulsar 125, Super Splendor 125 और ktm duke 125 का सीधा मुकाबला Raider 125 से है।

TVS Raider 125 फीचर्स

TVS Raider 125 में एडवांस फीचर्स के तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, DRLs, डिजिटल ट्रिपमीटर, एसबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, नेविगेशन और राइडिंग मोड दिया गया है। TVS Raider 125 के ये फीचर्स, सेगमेंट की अन्य बाइक्स से इसे अलग और दमदार बनाते हैं। 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने वाली Raider 125 में केवल सेल्फ स्टार्ट का विकल्प मिलता है।

TVS Raider 125 स्पेसिफिकेशन

TVS Raider 125 में मिलने वाले इंजन की बात करें तो 124.8 cc के Air and oil cooled single cylinder, SI इंजन के साथ आने वाली Raider 125 बाइक 7500 rpm पर 11.38 PS की पावर और 6000 rpm पर 11.2 Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखती है। सेफ्टी के लिए बाइक के अगले टायर में डिस्क ब्रेक और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। 10 लीटर का फ्यूल टैंक लंबे सफर को आसान बनाने वाला है। दावे के मुताबिक Raider 125 में एक लीटर पेट्रोल भरवाने पर 65 किलोमीटर (65km) से अधिक की दूरी तय की जा सकती है। यानी की ये बाइक 65kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है। अगर फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 650 किलोमीटर (650km) से अधिक की दूरी तय हो सकती है।

ये भी पढ़ें:भारतीय फीचर्स लेकर अमेरिका में लॉन्च हुई Toyota Tacoma! Fortuner की अम्मा बनकर…

TVS Raider 125 कीमत

TVS Raider 125 की भारतीय बाइक मार्केट में 89 हजार रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत है, ये ऑन रोड आते-आते 1.04 लाख रुपये तक जा सकती है। ऑफर्स और फाइनेंस प्लान की ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम विजिट कर सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।