स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च होने जा रही TVS Apache RTR 310! Single Cylinder…

TVS Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310: स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में अपनी गाड़ियों की दमदार परफॉरमेंस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही TVS को पूरा देश पहचानता है। आने वाले सालों में कंपनी अपनी इसी कड़ी को और मजबूत करने के लिए कुछ नए मॉडल्स को लॉन्च करने जा रही है, इसी में एक नाम TVS Apache RTR 310 का भी शामिल है। इस बाइक को नए रंग और फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, इसके लिए कंपनी ने सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है और जल्द ही इसे सबके सामने पेश किया जाएगा। आइए एक नजर घुमाते हैं इसमें मिलने वाली बेसिक फीचर्स पर, जो आपको भी लॉन्च के साथ ही आकर्षित करने वाले हैं

कीमत

अक्सर ही स्पोर्ट्स बाइक को काफी महंगा माना जाता है, लेकिन इसी पर काम करने के लिए TVS को जाना जाता है। जानकारी के अनुसार TVS Apache RTR 310 को बाइक मार्केट में 2.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा, जबकि टॉप मॉडल की कीमत का बाहर आना बाकी है। लॉन्च के वक़्त इन कीमतों में बदलाव भी हो सकता है साथ में कुछ ऑफर्स भी जारी होंगे, ताकि बड़े स्तर पर कस्टमर्स को अपनी ओर खिंचा जा सके

इंजन

स्पोर्ट्स बाइक में सबसे पहली बात इंजन को लेकर होती है, Apache RTR 310 में 312.2 सीसी Single Cylinder, 4-Valve, Reverse Inclined DOHC, इंजन का सपोर्ट दिया जा रहा है। इसमें 34 PS की पावर और 27.3 Nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता है,

ये भी पढ़ें:Activa 7G से पहले ही Honda Dio के फीचर्स बने युवाओं की धड़कन! 2,454 रुपये आपके…

फीचर्स

अपनी दमदार गाड़ियों के लिए हमेशा से ही सबकी पहली पसंद बनकर बैठी हुई कंपनी ने इस नए मॉडल में भी कुछ नया देने का प्लान तैयार किया है। Apache RTR 310 में बाकी स्पोर्ट बाइक की ही तरह दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट दिया जा रहा है, इससे आपकी सुरक्षा काफी बढ़ने वाली है। ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्यूल गेज की सुविधा आपके ड्राइविंग अनुभव को बेहतर करने का काम करेगी। दावे के मुताबिक ये बाइक 45 से 50KMPL तक का माइलेज बड़ी ही आसानी से देने वाली है, इससे युवा वर्ग को काफी ख़ुशी होगी, अगर आप भी TVS की बाइक लेने की सोच रहे हैं फिर Apache RTR 310 के आने का इंतजार कर सकते हैं, जैसे ही इसे लॉन्च किया जाएगा हम आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आएंगे

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।