Toyota मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी नई MPV कार Toyota Veloz लॉन्च कर सकती है। इस कार को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की इसे सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा और अगर वहां कार को लेकर सही रिस्पांस मिला तो भारत में भी Toyota Veloz की एंट्री हो सकती है। अभी हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई की टोयोटा अपनी एक कार को मारुती सुजुकी के नाम पर लॉन्च करने जा रही है, इसमें अंतर सिर्फ ब्रांड को लेकर हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसमे दोनों कंपनियो का फायदा है, अब आप सोच रहे है की कैसे तो अगर एक कंपनी कोई कार बनाती है तो उसके लिए कई हजार करोड़ रुपए खर्च करने पड़ते है।
पहले कंपनी किसी भी कार के प्रोटोटाइप तैयार करती है फिर कई डिजाइन के बनाने के बाद एक फाइनल डिजाइन तय किया जाता है। फिर देश के हिसाब से उसकी टेस्टींग की जाती है। उसके बाद अगर सब कुछ सफल रहा तो वो कार लॉन्च होती है, अगर थोड़ी भी कमी दिखती है तो पूरा प्रोशेश फिर से दोहराना पड़ता है। ऐसे ही एक कठिन फैसले के साथ टोयोटा अपनी नई mpv कार को maruti suzuki के नाम के साथ लॉन्च कर सकती है।
ये भी पढ़े: अब Toyota नहीं, Maruti बेचेगी Innova पहले से कम होगी कीमत!
Toyota Veloz फीचर्स
बात करें इस MPV (Toyota Veloz) के फीचर्स की तो इसमें की एडवांस फीचर्स मिलने वाले है जिसमें आपको एंटी थेफ़्ट अलार्म, सनरुफ, रियर पार्किग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंर, डूयल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर डिजिटल डिस्पले, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर इंटीकेटर, 360 कैमरा, शामिल है। अगर बात करें इसके Interior Look की तो आपको सिंपल और एकदम साफ सूथरा Interior मिलने वाला है। इसके आउटलुक को लॉन्च से पहले बदला जा सकता है।
ये MPV 7 सीटर में आती है जिसमें तीन रो दिए गए है। सीटिंग के लिहाज से लास्ट रो में ज्यादा हाइट वाले लोग कमफर्ट फील नहीं करेंगे जितना की बीच वाली रो में कम्फर्ट है। बात करें इसके कीमत की तो आपको ये MPV 9 से 12 लाख रुपये के बीच मिल सकती है। अभी तक कंपनी ने इसकी आधिकारीक घोषणा नहीं की है की ये भारत में लॉन्च होगी या नहीं।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी