वाहन निर्माण के क्षेत्र में लगी कंपनियों में कुछ ऐसी भी होती हैं, जो किसी खास वजह से सभी के बीच लोकप्रिय होती हैं। ऐसी ही एक कंपनी है TVS, इनकी गाड़ियां बाकी सभी से अलग और खास होने का दावा लेकर लॉन्च होती हैं। इस कंपनी के नाम 100 सीसी इंजन सेक्टर में सबसे सस्ती और हल्की स्कूटी लॉन्च करने रिकॉर्ड भी है, हालाँकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के आने से रिकॉर्ड अब खतरे में है। इन बातों से आपने थोड़ा-बहुत अनुमान लगा ही लिया होगा की हम किसके बारे में बात कर रहे हैं, जी हाँ ये है TVS Scooty Pep Plus
50 kmpl माइलेज का दावा करने वाली Scooty Pep Plus में 87.8 सीसी का इंजन दिया गया है, इसे Single Cylinder, 4 Stroke, Fuel Injection, Air – Cooler, Spark Ignition, ETFI Technology पर बनाया गया है। हल्की होने के नाते इसके टायर्स में ड्रम ब्रेक दिया गया है, इसे भी अपडेट किया गया है, इंजन में 6.5 Nm का टॉर्क और 5.4 PS की पावर देने की क्षमता है। 4.2 लीटर फ्यूल टैंक के साथ 200 से 230 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है, DRLs, फ्यूल गेज, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग ट्रिपमीटर के साथ क्लासिक लुक देने की कोशिश हुई है। ECU Controlled Ignition को CVT गेयर बॉक्स का सपोर्ट मिल रहा है, यानी की कोई भी इसे आसानी से ड्राइव कर सकता है। नए फीचर के तौर पर चार्जिंग पॉइंट की सुविधा दी जा रही है।
बात कीमत की करें तो Scooty Pep Plus, 61 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में आ जाती है, 6 हजार रुपये RTO और 5 हजार रुपये Insurance चार्ज के साथ इसकी ऑन रोड कीमत 73 हजार रुपये तक हो सकती है, TVS Scooty Pep Plus के एक नए मॉडल को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, इसके लिए भी भारी भीड़ लगने वाली है।
ये भी पढ़ें:Ertiga की बैंड बजाने आ गई Toyota Veloz, कीमत सुन निकलेगे सीधा हनीमून
हलके और कम कीमत वाले स्कूटर की तलाश में लगे हुए कस्टमर्स TVS Scooty Pep Plus को टेस्ट कर सकते हैं, इसके बाकी फीचर्स भी कीमत के हिसाब से सही माने जा रहे हैं। वहीँ तगड़े इंजन वाले स्कूटर की मांग को भी ध्यान में रखते हुए TVS मोटर्स के ही NTORQ 125 लॉन्च किया गया है, ये स्कूटर अपने धाकड़ फीचर्स के लिए जाना जा रहा है, इसकी कीमत 85 हजार रुपये से शुरू होती है, जो ऑन रोड आते-आते 1.06 लाख रुपये तक हो सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी