10 लाख से भी कम दाम में लॉन्च हो रही है ये शानदार कूपे, अगले महीने पेश करने की है तैयारी

tata-nexon-facelift

देश में SUVs का जबर्दस्त क्रेज है और नए खरीदारों से लेकर अनुभवी ग्राहकों तक इसका बड़ा आकर्षण है। इस वृद्धि को देखते हुए दो प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां अगले साल नए एसयूवी प्रोडक्ट्स पेश करने की तैयारी में हैं। नए प्रोडक्ट्स की बात करने से पहले बात करते हैं कि अगर आपका बजट 10 लाख रुपये के करीब है, तो Tata और Toyota दोनों ही विकल्प आपके लिए बेहतर हैं। Tata Motors ने हाल ही में अपने प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz और कॉम्पैक्ट सुव Tata Nexon के नए वर्जन पेश किए हैं, जिनमें आपको नए डिजाइन, उन्नत सुरक्षा फीचर्स और पावरफुल इंजन वेरिएंट्स मिलेंगे।

Tata Nexon Facelift

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के सितंबर 2023 में आने की उम्मीद है और इसमें कॉस्मेटिक और केबिन में कई बदलाव हो सकते हैं। नए डिज़ाइन में स्प्लिट हेडलैंप, नई ग्रिल और अपडेटेड बम्पर शामिल हो सकते हैं। साथ ही पीछे में नए टेल लैंप, संशोधित टेलगेट और अपडेटेड बम्पर हो सकते हैं। यह डिज़ाइन कार को बेहतर और आकर्षक बना सकता है।

बताया जा रहा है कि केबिन में नया 10.25-इंच वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नये दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल क्लस्टर, 6 एयरबैग, सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ सुधार किए जाने की उम्मीद है। यह नया डिज़ाइन आने वाले 1.2L DI टर्बो पेट्रोल इंजन और DCT ट्रांसमिशन के साथ मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: Tata Punch से भी तगड़ा टॉर्क जेनरेट करती है Ducati Diavel V4, ये है असली कीमत

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने हाल ही में भारत में वेलफायर पीढ़ी की नई कूप एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बताई है, जिसका आधार मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर है। यह त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च हो सकता है और कंपनी ने इसे गुरुवार को पेश किया है।

उम्मीद लगाई जा रही है कि इस कूप एसयूवी के इंटीरियर में मारुति सुजुकी अर्टिगा से प्रेरित होकर फीचर लिस्ट भी उसी के आधार पर तैयार किया जा सकता है। इसके साथ ही विभिन्न सतह फिनिश और रंग वैरिएशन के साथ थोड़े बदलाव किए जा सकते हैं। वहीं इसके प्रदर्शन में 1.5L माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग होगा, जिसमें 104 बीएचपी से अधिक की पावर और 138 एनएम की पीक टॉर्क उत्पन्न होता है। यह मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हो सकता है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।