देश की सबसे महंगी बाइक्स की लिस्ट में अपना स्थान बना चुकी Ducati Diavel V4 के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जारी कर दिया गया है। अभी आपको Ducati Diavel V4 की खूबियों के साथ इंजन और कीमत की जानकारी देने वाले हैं, साथ ही जानेंगे क्यों खास होने वाली ये बाइक और क्यों बाइक्स लवर्स इसके लिए दिवाना बन रहे हैं।
25.91 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Ducati Diavel V4 में जो इंजन दिया गया है, वही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। बाइक में 1158 cc का V4 Granturismo, 4 valves per cylinder, counter-rotating crankshaft, Twin Pulse firing order, liquid cooled इंजन दिया जाता है। ये इंजन इससे पहले कभी उपयोग में नहीं लिया गया है। इसमें 7500 आरपीएम पर 126 Nm का टॉर्क और 10750 आरपीएम पर 170.33 PS की पावर देने की ताकत है।
लंबी दूरी को सफल और आसान बनाने के लिए Ducati Diavel V4 में 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। जहां तक बात सेफ्टी की रही तो इसके लिए बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया जा रहा है। ड्यूल चैनल एबीएस के होने से बाइक को किसी भी विपरीत परिस्थिति में कंट्रोल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Hyundai Creta vs Kia Seltos की रेस में कौन है सबसे बेहतर, ये रही डिटेल रिपोर्ट
ब्लूथूत कनेक्टिविटी (Bluetooth Connectivity), नेविगेशन (Navigation), म्यूजिक कंट्रोल (Music Control), क्रूज कण्ट्रोल (Cruise Control), डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल, ओडोमीटर (डिजिटल), स्पीडोमीटर (डिजिटल), ट्रिपमीटर (डिजिटल) और डिजिटल क्लॉक की सुविधा भी बाइक में मिल जाती है। Ducati Diavel V4 का लुक बेहद ही आकर्षक है, इसकी परफॉरमेंस ने सभी का ध्यान खिंचा है।
राइड को आरामदायक बनाने के लिए बाइक के फ्रंट में Ø 50 mm fully adjustable usd fork 120 mm और रियर में Fully adjustable monoshock, aluminium single-sided swingarm 145 mm सस्पेंशन दिया जाता है। फ्रंट और रियर टायर का साइज 120/70-R17 और 240/45-R17 है, व्हील साइज 431.8 mm और 406.4 mm है।
led हेडलाइट, led टेललाइट, टर्न सीग्नल लैंप के साथ फ्रंट लुक और भी शानदार नजर आता है, इसके साथ DRLs भी दिया गया है। बाइक के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी के लिए आप नजदीकी शोरूम में विजिट कर सकते हैं और अगर आपके आस-पास इसका कोई शोरूम नहीं है तो ऑनलाइन माध्यम से कस्टमर सपोर्ट का लाभ उठा सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी