Ather energy का नया स्कूटर एथर 450 एपेक्स (Ather 450 Apex) है, कंपनी ने कस्टमर्स को सरप्राइज देते हुए इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। जैसा इस स्कूटर का नाम है, इसके फीचर्स और भी तगड़े हैं। कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक इसे 100kmph की रफ़्तार से भगाया जा सकता है।
4 राइडिंग मोड्स के साथ इसे ड्राइव करने का मजा कई गुना बढ़ने वाला है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-बुकिंग की जा सकती है। ख़बरों के मुताबिक, प्री-बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 2500 रुपये रखा गया है। आइए एक नजर इसमें मिलने वाले संभावित फीचर्स पर डालते हैं, संभावित इसलिए की अबतक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
फीचर्स
यह स्कूटर 4 राइडिंग मोड्स – इको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प+ के साथ आता है। वॉर्प+ मोड एक्टिवेट करने पर स्कूटर अपनी टॉप स्पीड में आ जाएगा। पारदर्शी बॉडी पैनल स्कूटर में अबतक सबसे अलग देखने को मिला है। इस तरह का डिज़ाइन हमेशा देखने को नहीं मिलता है।
ऐसा स्कूटर अबतक भारत में लॉन्च नहीं हुआ था, हालांकि स्मार्टफोन मेकर नथिंग के पास ऐसा एक मोबाइल है, जोकि पूरी तरह से देखा जा सकता है। कंपनी के पास जो अन्य स्कूटर अभी हैं, उनमें 450X की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.3 सेकंड का समय लगता है।
ये भी पढ़ें: Year End Discount Offer के तौर पर Maruti Suzuki इन कारों पर दे रही 59,000 रु का छूट
कीमत
कंपनी के मौजूदा टॉप वेरिएंट 450X 3.4 kwh बैटरी वेरिएंट की कीमत 1.66 लाख रुपये (ऑन-रोड कीमत) है। तो मानना है कि इस स्कूटर की कीमत 1.80 लाख तक जा सकती है। इसके आने से मार्केट में एक नई प्रतिस्पर्धा शुरू होने वाली है, जानकारों का भी यही कहना है। कुछ लोग यहां तक कह रहे हैं की ये स्कूटर आज से पचास साल आगे की सोचकर तैयार किया गया है।
इसके आने से ओला जैसे बड़े ब्रांड को चुनौती मिलने वाली है, माना जा रहा है की आने वाले दिनों में ओला भी ऐसा ही एक मॉडल पेश कर सकती है। हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है की डिमांड कैसी रहती है। जैसे ही कोई जानकारी आती है आपके साथ दी जाएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी