आ गया आर-पार दिखने वाला Ather 450 Apex! मिलेगी 100kmph की टॉप स्पीड

ather-450-apex

Ather energy का नया स्कूटर एथर 450 एपेक्स (Ather 450 Apex) है, कंपनी ने कस्टमर्स को सरप्राइज देते हुए इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। जैसा इस स्कूटर का नाम है, इसके फीचर्स और भी तगड़े हैं। कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक इसे 100kmph की रफ़्तार से भगाया जा सकता है।

4 राइडिंग मोड्स के साथ इसे ड्राइव करने का मजा कई गुना बढ़ने वाला है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-बुकिंग की जा सकती है। ख़बरों के मुताबिक, प्री-बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 2500 रुपये रखा गया है। आइए एक नजर इसमें मिलने वाले संभावित फीचर्स पर डालते हैं, संभावित इसलिए की अबतक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

फीचर्स

यह स्कूटर 4 राइडिंग मोड्स – इको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प+ के साथ आता है। वॉर्प+ मोड एक्टिवेट करने पर स्कूटर अपनी टॉप स्पीड में आ जाएगा। पारदर्शी बॉडी पैनल स्कूटर में अबतक सबसे अलग देखने को मिला है। इस तरह का डिज़ाइन हमेशा देखने को नहीं मिलता है।

ऐसा स्कूटर अबतक भारत में लॉन्च नहीं हुआ था, हालांकि स्मार्टफोन मेकर नथिंग के पास ऐसा एक मोबाइल है, जोकि पूरी तरह से देखा जा सकता है। कंपनी के पास जो अन्य स्कूटर अभी हैं, उनमें 450X की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.3 सेकंड का समय लगता है।

कीमत

कंपनी के मौजूदा टॉप वेरिएंट 450X 3.4 kwh बैटरी वेरिएंट की कीमत 1.66 लाख रुपये (ऑन-रोड कीमत) है। तो मानना ​​है कि इस स्कूटर की कीमत 1.80 लाख तक जा सकती है। इसके आने से मार्केट में एक नई प्रतिस्पर्धा शुरू होने वाली है, जानकारों का भी यही कहना है। कुछ लोग यहां तक कह रहे हैं की ये स्कूटर आज से पचास साल आगे की सोचकर तैयार किया गया है।

इसके आने से ओला जैसे बड़े ब्रांड को चुनौती मिलने वाली है, माना जा रहा है की आने वाले दिनों में ओला भी ऐसा ही एक मॉडल पेश कर सकती है। हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है की डिमांड कैसी रहती है। जैसे ही कोई जानकारी आती है आपके साथ दी जाएगी।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।