भारतीय बाजार में कई ऐसी गाड़िया बंद हो चुकी है जिन्हे आज की पीढ़ी के लोग कम ही जानते होंगे, ऐसे में इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी न के बराबर होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय ऑटोमोबाइल की सबसे बड़ी कंपनी मारुती सुजुकी अपनी बंद हो चुकी जिप्सी (Jipsy) को दुबारा नए अवतार में भारतीय बाजार में ला सकती है। अब आप में से कई लोग सोच रहे होंगे की मारुती सुजुकी ने हाल ही में जिम्नी (Jimny) एसयूवी कार को लॉन्च किया है, फिर क्या जरुरत पड़ गई मारुती जिप्सी (Maruti Jipsy) को लाने की? तो बात दे की मारुती जिप्सी (Jipsy) अपने ओपन प्लेटफार्म और हल्की होने के वजह से ऑफ रोडिंग एडवेंचर के लिए बहुत ही पॉपुलर थी, जो आज के समय में बहुत ही काम गाड़ियों में मिलता है।
नई मारुती जिप्सी (Maruti Jipsy) का डिज़ाइन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुती ने जिप्सी (Jipsy) को एक लिमिटेड एडिशन के तौर पर लॉन्च करने की तयारी कर रही है और जल्द ही मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है। मारुती जिप्सी (Maruti Jipsy) के बारे में जो रिपोर्ट्स सामने आ रही है उसके मुताबिक इसके बॉडी प्लेटफार्म को ओपन रखा जा सकता है, साथ ही इस एसयूवी कार के फीचर्स भी तगड़े होने की उम्मीद है। मारुती जिप्सी (Maruti Jipsy) कार का डिज़ाइन लेटेस्ट प्लेटफार्म पे बनाया जा रहा है। इस ऑफ़ रोडिंग SUV जिप्सी (Jipsy) कार में पांच लोगो के बैठने की व्यवस्था होगी।
ये भी पढ़ें: अपने ही बॉस की बैंड बजाने आ गई Fortuner Leader 2023! खूबसूरत देख कंपनी…
नई मारुती जिप्सी (Maruti Jipsy) का फीचर
यानि की ये एडवेंचर एसयूवी पांच सीटर कार होने वाली है, जिसमें बड़ा सा बूट स्पेस दिया जा सकता है। अन्य फीचर की बात करें तो मारुती जिप्सी (Maruti Jipsy) में रियर पावर विंडो (Rear-Power Windows), फ्रंट पावर विंडो (Front-Power-Window) और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी जा सकती है। इस एसयूवी कार में एयर कंडीशनर सायद न मिले, क्योंकि ये एक ओपन कार होने वाली है।
मारुती जिप्सी (Maruti Jipsy) Adventure कार में कई सारे एडवांस फीचर्स जैसे की वायरलेस चार्जिंग (Wireless Charging), नेविगेशन सिस्टम (Navigation system) और पार्किंग सेंसर (Parking Sensor) मिल सकते है। ये सारी सुविधा होने से इस कार से एडवेंचर ट्रिप में मदद मिलेगी। जैसा की आप तस्वीरों में देख पा रहे होंगे की मारुती जिप्सी (Maruti Jipsy) कार का फ्रंट लुक कितना आकर्षक है। ओपन जिप्सी के शौकीनों के लिए Maruti Suzuki काफी किफायती कीमत पर इसको लॉन्च कर सकती है। इस एसयूवी कार की विस्तृत जानकारी जल्द ही मारुती सुजुकी साझा कर सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी