अपने ही बॉस की बैंड बजाने आ गई Fortuner Leader 2023! खूबसूरत देख कंपनी…

fortuner-leader-2023

जापानी कंपनी टोयोटा (Toyota) एक और कार के साथ ग्लोबल मार्केट में दत्तक दे चुकी है, इस कार का नाम है Fortuner Leader 2023, दो हफ्ते पहले ही लॉन्च हुई इस गाड़ी को अंतराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया जा चूका है और जल्द ही ये भारत में भी आ सकती है। गाड़ी के फीचर्स अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आए हैं, लेकिन सूत्र कुछ बेसिक जानकारी दे रहे हैं। अगर आपको नहीं पता तो बता दें की भारत में अबतक टोयोटा ने जितनी भी गाड़ियों को लॉन्च किया है, उनमें Fortuner सबसे सफल रही है। परंतु अब बारी है Leader 2023, हालाँकि एक बात ये भी है की भारत में लॉन्च हो चुकी Toyota Fortuner Legender के फीचर्स इससे तगड़े हैं। आइए जानते हैं की और क्या अलग है Toyota Leader SUV Car में Legender के मुकाबले।

Toyota Leader SUV Car स्पेसिफिकेशन

Toyota Leader और Legender इन दोनों ही गाड़ियों में 2755 सीसी का इंजन दिया गया है, हलांकि Leader में 2.4 लीटर का डीजल इंजन है और ये 150ps की पावर और 400nm टॉर्क देने में सक्षम है। जबकि Legender में 2.8 L Diesel engine मिलता है, जो 3000-3400 rpm पर 201.15bhp की पावर और 1600-2800rpm पर 500Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। बाकी की अन्य खूबियां लगभग एक समान ही हैं।

Toyota Leader SUV Car फीचर

7 सीटर Toyota Fortuner Leader 2023 SUV कार में 80 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो की Toyota Legender के सामान है। इस एसयूवी कार में 6 Speed with Sequential Shift आटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। साथ ही बात करे फीचर की तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), पावर विंडो फ्रंट (Power Windows Front), पावर स्टेरिंग (Power Steering), एयरबैग (Airbag), अलॉय व्हील्स (Alloy Wheel) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:4 करोड़ की Bentley Flying Spur का माइलेज देख नहीं होगा विश्वास, 900 किमी तक…!

Toyota Leader SUV Car कीमत

अगर आप भी एक दमदार एसयूवी गाड़ी खरीदने की सोच रहे है तो टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर (2023 Toyota Fortuner Legender) को देख सकते हैं। क्योंकि टोयोटा लीडर (Toyota Leader) को भारतीय बाजार में आने में अभी समय लग सकता है। इस SUV कार में टर्बो चार्ज इंजन दिया गया है जो कार की परफॉरमेंस को बढ़ा देता है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी कार को 42 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसका टॉप मॉडल का कीमत 46 लाख रुपये तक जाता है। आप अपने बजट के हिसाब से इसको फाइनेंस करा के EMI पे ले सकते है। इस कार के ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।